ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टला, भाजपा सांसद ने किया था विरोध - Ayodhya visit

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा फिलहाल टल गया है. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है.

MNS president Raj Thackeray
राज ठाकरे
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:27 AM IST

Updated : May 20, 2022, 12:34 PM IST

मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अयोध्या दौरा टाल दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि बीमारी के कारण राज का दौरा टला है. अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया है. मनसे की 22 मई को पुणे में बैठक है. इस बैठक के बाद राज ठाकरे अपने अयोध्या दौरे को लेकर डॉक्टर से सलाह लेंगे. डॉक्टर्स की इजाजत के बाद ही राज ठाकरे अयोध्या जाएंगे.

मनसे प्रमुख ने हाल में तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने मांग की थी कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अन्यथा उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

हाल में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया था और आगाह किया था कि उन्हें तब तक उत्तर प्रदेश के इस शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा जब तक कि वह पूर्व में उत्तर भारतीयों का 'अपमान' करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते हैं.

पढ़ें- भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अयोध्या दौरा टाल दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि बीमारी के कारण राज का दौरा टला है. अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया है. मनसे की 22 मई को पुणे में बैठक है. इस बैठक के बाद राज ठाकरे अपने अयोध्या दौरे को लेकर डॉक्टर से सलाह लेंगे. डॉक्टर्स की इजाजत के बाद ही राज ठाकरे अयोध्या जाएंगे.

मनसे प्रमुख ने हाल में तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने मांग की थी कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अन्यथा उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

हाल में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया था और आगाह किया था कि उन्हें तब तक उत्तर प्रदेश के इस शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा जब तक कि वह पूर्व में उत्तर भारतीयों का 'अपमान' करने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते हैं.

पढ़ें- भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

Last Updated : May 20, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.