ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या - गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है, आतंकियों ने कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस आतंकी घटना में दो गैर स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई , वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:05 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से कायरना हरकत की है.आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.' इसमें कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार,

अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के रूप में हुई है. वहीं घायल हुए व्यक्ति की पहचान बिहार के चुनचुन ऋषिदेव के रूप में हुई है.

नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवादी हमले में बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या एवं चुनचुन ऋषिदेव के घायल होने पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर वार्ता कर अपनी चिन्ता व्यक्त की है.

नीतीश ने इस आतंकी हमले में मृत राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकवादी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर आम आदमी, दो की गोली मारकर हत्या, राज्यपाल ने की निंदा

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.इससे पहले शनिवार को भी श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार और पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को निशाना बनाया था.

गौरतलब है कि हताश आतंकी पिछले कुछ दिनों से घाटी में बेकुसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर गोलीबारी की थी. इस आतंकी हमले में स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिले फारूक अब्दुल्ला, जताया दुख

इससे पहले, आतंकियों ने श्रीनगर में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो पेशे से केमिस्ट थे और लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे थे. उसी दिन आतंकियों ने दो और हत्याओं को अंजाम दिया था.

घाटी में लगातार हो रहीं आम नागरिकों की हत्याओं को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. नागरिकों की हत्याओं के बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाकर उनके खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई.

सिन्हा ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' में कहा, 'मैं शहीद नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों को निशाना बनायेंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे.'

यह भी पढ़ें- आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से चुन-चुनकर बदला लेंगे : सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि यह 'नरसंहार के अलावा कुछ नहीं' है. उन्होंने कहा, 'गैर-स्थानीय लोगों की हत्या अमानवीय के अलावा और कुछ नहीं है और आतंकवादियों की हताशा को दर्शाती है.'

असैन्य नागरिकों की हत्या के खिलाफ जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन
इस घटना से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा असैन्य नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या की निंदा करने के लिए कई समूहों ने आज विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न समूहों के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को लगातार समर्थन देने की निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार के पुतले फूंके.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने एक बार फिर से कायरना हरकत की है.आतंकियों ने कुलगाम जिले में दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.' इसमें कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार,

अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के रूप में हुई है. वहीं घायल हुए व्यक्ति की पहचान बिहार के चुनचुन ऋषिदेव के रूप में हुई है.

नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवादी हमले में बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या एवं चुनचुन ऋषिदेव के घायल होने पर दुख जताते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर वार्ता कर अपनी चिन्ता व्यक्त की है.

नीतीश ने इस आतंकी हमले में मृत राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकवादी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर आम आदमी, दो की गोली मारकर हत्या, राज्यपाल ने की निंदा

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.इससे पहले शनिवार को भी श्रीनगर और पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार और पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को निशाना बनाया था.

गौरतलब है कि हताश आतंकी पिछले कुछ दिनों से घाटी में बेकुसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर गोलीबारी की थी. इस आतंकी हमले में स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिले फारूक अब्दुल्ला, जताया दुख

इससे पहले, आतंकियों ने श्रीनगर में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो पेशे से केमिस्ट थे और लंबे समय से लोगों की सेवा कर रहे थे. उसी दिन आतंकियों ने दो और हत्याओं को अंजाम दिया था.

घाटी में लगातार हो रहीं आम नागरिकों की हत्याओं को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. नागरिकों की हत्याओं के बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाकर उनके खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई.

सिन्हा ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' में कहा, 'मैं शहीद नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों को निशाना बनायेंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे.'

यह भी पढ़ें- आतंकवादियों और उनके हमदर्दों से चुन-चुनकर बदला लेंगे : सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि यह 'नरसंहार के अलावा कुछ नहीं' है. उन्होंने कहा, 'गैर-स्थानीय लोगों की हत्या अमानवीय के अलावा और कुछ नहीं है और आतंकवादियों की हताशा को दर्शाती है.'

असैन्य नागरिकों की हत्या के खिलाफ जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन
इस घटना से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा असैन्य नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या की निंदा करने के लिए कई समूहों ने आज विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न समूहों के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को लगातार समर्थन देने की निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार के पुतले फूंके.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.