बरेली : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर बरेली के उलेमा का बड़ा बयान सामने आया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें देश के लिए खतरा बताया है. तत्काल उन्हें पाकिस्तान भेजने पर जोर दिया. कहा कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों की चाल भी हो सकती है. हिंदुस्तानी हुकूमत को इस बात पर गौर करना चाहिए. यह चिंता का विषय है.
गैर मुस्लिम मर्द से शादी करते ही हो जाता है तलाक : बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान की खातून सीमा हैदर आजकल हिंदुस्तान में हैं. उन्होंने हिंदुस्तान में सचिन नाम के एक शख्स से शादी कर ली है. अब इसमें शरीयत का कहना है कि अगर कोई भी महिला किसी गैर मुस्लिम मर्द से शादी कर लेती है तो उसका तलाक खुद ही हो जाता है. सीमा हैदर ने सचिन से शादी कर ली है. हिंदू धर्म अपना लिया है. अब उनका रिश्ता इस्लाम से नहीं रहा, इसलिए उनका पहले शौहर से नाता खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत के लिए खतरा: सपा नेता जमीर उल्लाह
हुकूमत के लिए चिंता का विषय : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा हैदर जिस तरह से पाकिस्तान से नेपाल आईं. नेपाल में शादी की. इसके बाद वहां से आने के बाद हिंदुस्तान आईं. यहां वह सचिन के घर रह रहीं हैं. मेरे मुताबिक यह खतरनाक है. इस तरह से घुसपैठ करना हिंदुस्तान के लिए, यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर नहीं माना जा सकता. हिंदुस्तान के लिए सीमा हैदर खतरा हैं. मुमकिन है कि इस तरीके से सीमा हैदर को वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हिंदुस्तान भेजा हो. सीमा यहां आकर हर गतिविधि को खामोशी के साथ देखें और ड्रामा करते हुए रिपोर्ट पाकिस्तान भेज सकती हैं. हिंदुस्तानी हुकूमत को इस बात पर गौर करना होगा और सोचना होगा. सीमा को पाकिस्तान भेजना चाहिए. हिंदुस्तान में इसका रहना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक साजिश हो सकती है. हमारी हुकूमत के लिए यह चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज बोले- 4 बच्चों की मां सीमा हैदर को हिंदुस्तान के हिंदू से कैसे हो सकता है प्यार?