ETV Bharat / bharat

देसी दुल्हा व विदेशी दुल्हन की बरेली के सरकारी बाबुओं ने बढ़ा दी बेकरारी, जानें क्यों - married from philippine girl

यूपी के बरेली में एक युवक ने फिलीपींस की लड़की से शादी की. शादी के बाद वीजा की अवधि कम होने की वजह से दुल्हन को बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही वापस अपने देश लौटना पड़ा. हालांकि दुल्हन अब फिर वापस अपने पति के पास बरेली आई है और दोनों 1 महीने से शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि सरकारी बरेली बाबुओं ने पति-पत्नी की बेकरारी बढ़ा दी है और डर है कि एक बार फिर रजिस्ट्रेश न होने की वजह से दंपति को अलग होना पड़ेगा और पत्नी वापस फिलीपिंस चली जाएगी.

मुश्किल में उनकी शादी
मुश्किल में उनकी शादी
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 8:17 PM IST

बरेली : सात समंदर पार कर आई प्रेमिका को दुल्हन बनाने के बाद अब उनकी शादी पर कानूनी मुहर नहीं लग पा रही है. ये वाकया उत्तर प्रदेश के बरेली की है. गौरव गुप्ता की प्रेमिका मारिया फिलीपींस से उनके प्यार में सात समुंदर पार करके बरेली चली आईं और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली.

हालांकि अब यह दंपति अपनी शादी पर कानूनी मुहर दिलाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. लेकिन, उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. पत्नी मारिया का वीजा भी 16 सितंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में अगर शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो मारिया को फिर से फिलीपींस वापस जाना पड़ेगा.

बरेली के लड़के ने फिलीपींस की लड़की से की शादी

पहले भी बिना रजिस्ट्रेशन लौटना पड़ा

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव गुप्ता एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर जॉब करते हैं. अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में उनका फिलीपींस जाना हुआ, जहां उनकी मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली मारिया से हुई.

माता-पिता के साथ नवविवाहित जोड़ी
माता-पिता के साथ नवविवाहित जोड़ी

कुछ दिन बाद मारिया भी अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में भारत आईं और फिर यहां मारिया की मुलाकात दोबारा गौरव गुप्ता से हुई. दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोबारा मारिया अपने प्रेमी गौरव गुप्ता से शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली आ पहुंची.

गौरव गुप्ता और मारिया
गौरव गुप्ता और मारिया

जहां गौरव गुप्ता और मारिया ने दोनों परिवारों की मर्जी से 24 नवंबर 2019 को बरेली के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और सामाजिक रुप से दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. मारिया के वीजा की अवधि कम होने की वजह से शादी का रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही पति गौरव को छोड़कर अपने देश फिलीपींस लौटना पड़ा.

पढ़ें : प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा, पार की सारी हदें

एक महीने से रजिस्ट्रेशन के लिए काट रहे चक्कर

मारिया के फिलीपींस लौटने के कुछ महीने बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना का ऐसा प्रकोप हुआ कि लगभग पौने दो साल दोनों पति-पत्नी अलग-अलग देशों में रहे और मिल न सके. अब जब कोरोना की लहर कम हुई तो मारिया तीन महीने के वीजा पर फिलीपींस से बरेली आई हैं.

गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर
गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर

अब दोनों पति-पत्नी एक महीने से शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. गौरव का कहना है कि काफी भागदौड़ के बाद भी उनकी शादी का कानूनी रूप से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. अब उनकी पत्नी मारिया के वीजा की अवधि 16 सितंबर को समाप्त होने वाली है, लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया है.

गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर
गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर

क्या बोले अधिकारी

बरेली के सदर एसडीएम विशु राजा ने बताया कि फिलीपींस की युवती बरेली के युवक के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहती है. इसके लिए डीजीसी से राय ली गई है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरेली : सात समंदर पार कर आई प्रेमिका को दुल्हन बनाने के बाद अब उनकी शादी पर कानूनी मुहर नहीं लग पा रही है. ये वाकया उत्तर प्रदेश के बरेली की है. गौरव गुप्ता की प्रेमिका मारिया फिलीपींस से उनके प्यार में सात समुंदर पार करके बरेली चली आईं और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली.

हालांकि अब यह दंपति अपनी शादी पर कानूनी मुहर दिलाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. लेकिन, उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. पत्नी मारिया का वीजा भी 16 सितंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में अगर शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो मारिया को फिर से फिलीपींस वापस जाना पड़ेगा.

बरेली के लड़के ने फिलीपींस की लड़की से की शादी

पहले भी बिना रजिस्ट्रेशन लौटना पड़ा

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव गुप्ता एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर जॉब करते हैं. अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में उनका फिलीपींस जाना हुआ, जहां उनकी मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली मारिया से हुई.

माता-पिता के साथ नवविवाहित जोड़ी
माता-पिता के साथ नवविवाहित जोड़ी

कुछ दिन बाद मारिया भी अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में भारत आईं और फिर यहां मारिया की मुलाकात दोबारा गौरव गुप्ता से हुई. दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोबारा मारिया अपने प्रेमी गौरव गुप्ता से शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली आ पहुंची.

गौरव गुप्ता और मारिया
गौरव गुप्ता और मारिया

जहां गौरव गुप्ता और मारिया ने दोनों परिवारों की मर्जी से 24 नवंबर 2019 को बरेली के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और सामाजिक रुप से दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. मारिया के वीजा की अवधि कम होने की वजह से शादी का रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही पति गौरव को छोड़कर अपने देश फिलीपींस लौटना पड़ा.

पढ़ें : प्यार को पाने के लिए प्रेमिका का थाने में हंगामा, पार की सारी हदें

एक महीने से रजिस्ट्रेशन के लिए काट रहे चक्कर

मारिया के फिलीपींस लौटने के कुछ महीने बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना का ऐसा प्रकोप हुआ कि लगभग पौने दो साल दोनों पति-पत्नी अलग-अलग देशों में रहे और मिल न सके. अब जब कोरोना की लहर कम हुई तो मारिया तीन महीने के वीजा पर फिलीपींस से बरेली आई हैं.

गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर
गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर

अब दोनों पति-पत्नी एक महीने से शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. गौरव का कहना है कि काफी भागदौड़ के बाद भी उनकी शादी का कानूनी रूप से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. अब उनकी पत्नी मारिया के वीजा की अवधि 16 सितंबर को समाप्त होने वाली है, लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया है.

गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर
गौरव गुप्ता और मारिया की शादी की तस्वीर

क्या बोले अधिकारी

बरेली के सदर एसडीएम विशु राजा ने बताया कि फिलीपींस की युवती बरेली के युवक के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहती है. इसके लिए डीजीसी से राय ली गई है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 5, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.