कोलकाता : केंद्र सरकार ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश में दूसरा हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन नहीं दे रही है. ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर सरकार को जवाब दिया है. ममता ने कहा, हम लोगों को बेदखल नहीं कर सकते. मैं उन लोगों की तरह नहीं हूं जिन्होंने किसानों को मार डाला.
ममता बनर्जी ने कहा, उन्हें (केंद्र सरकार) कोलकाता में एक और हवाई अड्डे के लिए 1000 एकड़ जमीन की जरूरत है. क्या मैं पहले से बने घरों पर बुलडोजर चलवाऊं ? सिंधिया का नाम लिए बिना ममता ने कहा, उड्डयन मंत्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
(एएनआई)