ETV Bharat / bharat

लखनऊ में छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा गिरफ्तार - लखनऊ में गैंगरेप

लखनऊ में गैंगरेप के आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इमरान के पैर में गोली लगी है. बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहकर ऑटो चलाता था. आरोप है कि शनिवार को उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. (gangrape accused imran arrested in lucknow)

Etv Bharat
gangrape accused imran arrested in lucknow
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी में छात्रा को ऑटो में उठा ले जाने और बाद में गैंगरेप करने की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार (gangrape accused imran arrested in lucknow) कर लिया है. देर रात पुलिस और इमरान की मुठभेड़ हुई. इसमें इमरान के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद से ही पुलिस को इमरान की तलाश थी. इसके लिए पुलिस सक्रिय भी थी.

जानकारी देतीं डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह

पुलिस को सूचना मिली कि इमरान गोमती नगर के कठौता झील इलाके में है. इसके बाद वहां पर पहले से ही मौजूद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. कठौता झील के पास से गुजरते हुए इमरान ने जब मौके पर पुलिस देखी तो वहां से फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया तो इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लग गई.‌ डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि इमरान के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना के बाद से ही इमरान की पहचान कर ली गई थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे.

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के लिए फोटो सहित परचे भी बांटे गए थे. पुलिस व आरोपी के बीच में मुठभेड़ रात को करीब 3:30 बजे के आसपास हुई. इस दौरान क्राइम टीम और विभूति थाने की टीम मौजूद थी. इनकी सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी इमरान नानपारा बहराइच का रहने वाला है और राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो चलाने का काम करता है. इसने ही अपने ऑटो में छात्रा को बैठाकर अपहरण किया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या

पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी इमरान का सहयोग करने वाले आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर चुकी है. इमरान ने 18 वर्षीय छात्रा को कठौता झील के पास से अपने ऑटो में बैठाकर जबरन पलासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले गया, जहां पर उसके साथ 3 घंटे तक गैंगरेप किया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को हुसडिया चौराहे पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया था. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. हालांकि, पुलिस को जल्द ही कामयाबी मिली और आकाश को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दूसरे आरोपी इमरान की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई. फिलहाल इमरान अस्पताल में भर्ती है.

लखनऊ: राजधानी में छात्रा को ऑटो में उठा ले जाने और बाद में गैंगरेप करने की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार (gangrape accused imran arrested in lucknow) कर लिया है. देर रात पुलिस और इमरान की मुठभेड़ हुई. इसमें इमरान के पैर में गोली लग गई. घटना के बाद से ही पुलिस को इमरान की तलाश थी. इसके लिए पुलिस सक्रिय भी थी.

जानकारी देतीं डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह

पुलिस को सूचना मिली कि इमरान गोमती नगर के कठौता झील इलाके में है. इसके बाद वहां पर पहले से ही मौजूद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. कठौता झील के पास से गुजरते हुए इमरान ने जब मौके पर पुलिस देखी तो वहां से फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया तो इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लग गई.‌ डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि इमरान के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना के बाद से ही इमरान की पहचान कर ली गई थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे.

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के लिए फोटो सहित परचे भी बांटे गए थे. पुलिस व आरोपी के बीच में मुठभेड़ रात को करीब 3:30 बजे के आसपास हुई. इस दौरान क्राइम टीम और विभूति थाने की टीम मौजूद थी. इनकी सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी इमरान नानपारा बहराइच का रहने वाला है और राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो चलाने का काम करता है. इसने ही अपने ऑटो में छात्रा को बैठाकर अपहरण किया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या

पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी इमरान का सहयोग करने वाले आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर चुकी है. इमरान ने 18 वर्षीय छात्रा को कठौता झील के पास से अपने ऑटो में बैठाकर जबरन पलासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले गया, जहां पर उसके साथ 3 घंटे तक गैंगरेप किया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को हुसडिया चौराहे पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया था. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. हालांकि, पुलिस को जल्द ही कामयाबी मिली और आकाश को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दूसरे आरोपी इमरान की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई. फिलहाल इमरान अस्पताल में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.