ETV Bharat / bharat

महंगाई के मुद्दे पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) ने महंगाई के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. 'संसद घेराव' का नेतृत्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने किया.

mahila congress protest against rising prices   (Photo: ETV Bharat)
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने देश में महंगाई के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. 'संसद घेराव' विरोध का नेतृत्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने किया.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के साथ थालियां बजा रही थीं. उन्होंने गले में सब्जियों की माला पहन रखी थी. बढ़ती महंगाई के मुद्दों वाले पोस्टर और बैनर के साथ कुछ महिला कार्यकर्ता पैदल चल रही थीं, जबकि कुछ बैलगाड़ी पर सवार थीं. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का ये मार्च रायसीना रोड तक गया.

महंगाई के विरोध में दिल्ली में सड़कों पर उतरीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता

इस दौरान एआईएमसी का बयान पढ़ा गया जिसमें कहा गया कि 'निर्मम' और 'लूट-जीवी' मोदी सरकार ने रोजमर्रा की जिंदगी का सब कुछ यहां तक ​​कि कपड़े, जूते, मोबाइल रिचार्ज, दवाएं, जीवन बीमा महंगा कर दिया है. फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आटा, दाल, चावल, अनाज सभी महंगे हो गए हैं. आम लोग पहले से ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से वृद्धि का खामियाजा भुगत रहे हैं.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता (Mahila Congress worker) ने कहा कि 'समय आ गया है कि मोदी सरकार 'अच्छे दिन' के अपने वादे पर जवाबदेह हो. भारत के लोगों को ठगने का यह खोखला नारा बन गया है.'

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई महिला कांग्रेस सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. एआईएमसी ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए 'अत्यधिक बल और अभद्रता' का इस्तेमाल किया, जिससे वे घायल हो गईं.

पढ़ें- बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने निकाली सिलेंडर की अर्थी, साधा सरकार पर निशाना

नई दिल्ली : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने देश में महंगाई के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. 'संसद घेराव' विरोध का नेतृत्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने किया.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के साथ थालियां बजा रही थीं. उन्होंने गले में सब्जियों की माला पहन रखी थी. बढ़ती महंगाई के मुद्दों वाले पोस्टर और बैनर के साथ कुछ महिला कार्यकर्ता पैदल चल रही थीं, जबकि कुछ बैलगाड़ी पर सवार थीं. महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का ये मार्च रायसीना रोड तक गया.

महंगाई के विरोध में दिल्ली में सड़कों पर उतरीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ता

इस दौरान एआईएमसी का बयान पढ़ा गया जिसमें कहा गया कि 'निर्मम' और 'लूट-जीवी' मोदी सरकार ने रोजमर्रा की जिंदगी का सब कुछ यहां तक ​​कि कपड़े, जूते, मोबाइल रिचार्ज, दवाएं, जीवन बीमा महंगा कर दिया है. फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आटा, दाल, चावल, अनाज सभी महंगे हो गए हैं. आम लोग पहले से ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से वृद्धि का खामियाजा भुगत रहे हैं.

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता (Mahila Congress worker) ने कहा कि 'समय आ गया है कि मोदी सरकार 'अच्छे दिन' के अपने वादे पर जवाबदेह हो. भारत के लोगों को ठगने का यह खोखला नारा बन गया है.'

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई महिला कांग्रेस सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. एआईएमसी ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए 'अत्यधिक बल और अभद्रता' का इस्तेमाल किया, जिससे वे घायल हो गईं.

पढ़ें- बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने निकाली सिलेंडर की अर्थी, साधा सरकार पर निशाना

Last Updated : Nov 30, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.