ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: अजित पवार, छगन भुजबल ने फडणवीस से की मुलाकात, जितेंद्र अव्हाण ने जताई आपत्ति - 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश

एकनाथ शिंदे और बीजेपी की सरकार में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार, छगन भुजबल और राकांपा के कुछ अन्य नेता फडणवीस के आधिकारिक आवास पर विभागों के आवंटन पर चर्चा करने पहुंचे जबकि नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष जितेंद्र अव्हाण ने इस बैठक पर आपत्ति जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 4:46 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के मंत्री छगन भुजबल सोमवार को विभागों के आवंटन पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  • #WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar returns to his residence after meeting with Deputy CM Devendra Fadnavis in Mumbai. Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar was also present in the meeting pic.twitter.com/2ZajvkgEDN

    — ANI (@ANI) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शरद पवार ने 24 वर्ष पहले राकांपा की स्थापना की थी.

अजित पवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘ अजित पवार, छगन भुजबल और राकांपा के कुछ अन्य नेता ‘मेघदूत’ बंगला (फडणवीस के आधिकारिक आवास) पर पहुंचे. वे विभागों के आवंटन पर चर्चा करेंगे.’’

अजित पवार पूर्व में जल संसाधन विभाग, बिजली और वित्त विभाग का प्रभार संभाल चुके हैं. अभी यह तीनों विभाग फडणवीस के पास हैं. इसके अलावा वह गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे हैं. अजित पवार समेत 8 विधायकों पर अयोग्यता का खतरा मंडरा रहा है. इस संबंध में सत्ता पक्ष की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी को लेकर बड़ा विवाद है.

वहीं अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और नवनियुक्त अजित पवार ने फडणवीस के घर पर बैठक की है. नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष जितेंद्र अव्हाण ने इस बैठक पर आपत्ति जताई है, जबकि अयोग्यता की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य के मंत्री छगन भुजबल सोमवार को विभागों के आवंटन पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  • #WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar returns to his residence after meeting with Deputy CM Devendra Fadnavis in Mumbai. Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar was also present in the meeting pic.twitter.com/2ZajvkgEDN

    — ANI (@ANI) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शरद पवार ने 24 वर्ष पहले राकांपा की स्थापना की थी.

अजित पवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘ अजित पवार, छगन भुजबल और राकांपा के कुछ अन्य नेता ‘मेघदूत’ बंगला (फडणवीस के आधिकारिक आवास) पर पहुंचे. वे विभागों के आवंटन पर चर्चा करेंगे.’’

अजित पवार पूर्व में जल संसाधन विभाग, बिजली और वित्त विभाग का प्रभार संभाल चुके हैं. अभी यह तीनों विभाग फडणवीस के पास हैं. इसके अलावा वह गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे हैं. अजित पवार समेत 8 विधायकों पर अयोग्यता का खतरा मंडरा रहा है. इस संबंध में सत्ता पक्ष की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी को लेकर बड़ा विवाद है.

वहीं अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और नवनियुक्त अजित पवार ने फडणवीस के घर पर बैठक की है. नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष जितेंद्र अव्हाण ने इस बैठक पर आपत्ति जताई है, जबकि अयोग्यता की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 3, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.