ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सियासी संकट : डैमेज कंट्रोल में जुटी एमवीए, शिंदे ने कही बड़ी बात, जानिए क्या है गणित - जयंत पाटिल

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के गुजरात में डेरा डालने के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं विधायकों ने मंगलवार को बैठक की. उधर, एनसीपी सुप्रीमो पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश हो रही है, ऐसा तीसरी बार हो रहा है. जबकि, शिंदे ने ट्वीट कर खुद को बालासाहेब का सच्चा सिपाही बताया है. भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार अल्पमत में है.

maharashtra political crisis eknath shinde uddhav thackeray congress all update
उद्धव ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 9:13 PM IST

मुंबई/सूरत : महाराष्ट्र में दिनभर सियासी सरगर्मी तेज रही. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं. इस बीच शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी में सियासी हलचल तेज रही. उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक की. बाद में सांसदों के साथ भी बैठक की. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है, सेवरी विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता होंगे. संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि शिंदे के पास 16 से 17 विधायक ही हैं. वहीं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र संकट से निपटने के लिए कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है.

सूरत से खास रिपोर्ट
  • महाराष्ट्र का गणित- 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में, जादुई नंबर 145 है, जबकि वर्तमान में कुल 287 विधायक हैं. मुंबई के शिवसेना विधायक रमेश लटके का हाल ही में निधन हो गया. एमवीए-बीजेपी के अलावा, निर्दलीय या छोटे दलों के विधायकों का एक महत्वपूर्ण 29-मजबूत समूह है जो सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं. एमवीए में शिवसेना (56), राकांपा (53) और कांग्रेस (44), और छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से, सत्तारूढ़ गठबंधन के पास लगभग 169 विधायक हैं. भाजपा के पास 106 विधायक हैं, साथ ही छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन है जो लगभग 114 की ताकत प्रदान कर रहा है.
    सौजन्य से आईएएनएस
    सौजन्य-आईएएनएस

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के गुजरात में डेरा डालने के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं विधायकों ने मंगलवार को बैठक की.शिवसेना नीत महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार को सोमवार को उस समय झटका लगा था, जब महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उसे हार मिली थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी एमवीए का हिस्सा हैं. सूत्रों के अनुसार, इस हार के बाद शिंदे और शिवसेना के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वे गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं.

  • "We are Balasaheb's staunch Shiv Sainiks. Balasaheb has taught us Hindutva. We have never and will never cheat for power on Balasaheb's thoughts and Anand Dighe Saheb's teachings", tweets Shiv Sena leader Eknath Shinde

    (File Pic) pic.twitter.com/ysQhDhtL3b

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें पार्टी नेता एवं विधानसभा के सदस्य सुनील कदम, दादा भूसे एवं नीलम गोरहे, सांसद अरविंद सावंत एवं विनायक राउत, विधान परिषद की सदस्य मनीषा कायंदे और अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले, शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संवाद हो गया है.

राउत ने जोर देकर कहा कि शिवसेना वफादारों की पार्टी है और मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह, एमवीए सरकार को गिराने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयास सफल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे शिवसेना के एक भरोसेमंद नेता हैं और 'गायब' विधायकों से पार्टी का संपर्क हो जाने के बाद ये विधायक वापस आ जाएंगे.

  • Eknath Shinde has never conveyed to us that he wants to be CM...This is an internal issue of Shiv Sena, whatever they decide we're with them.We don't think there is any need for change in the govt: NCP's Sharad Pawar on some MLAs of Shiv Sena&Eknath Shinde currently not reachable pic.twitter.com/HVcAs56TaM

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार बोले- सरकार गिराने की कोशिश, ऐसा तीसरी बार हो रहा है : उधर, महाराष्ट्र में सरकार गिरने की स्थिति में विकल्पों को लेकर शरद पवार ने कहा भाजपा के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. एकनाथ शिंदे से कोई बात होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि उन्होंने किसी से बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने हमें अपनी मुख्यमंत्री पद संबंधी महत्वाकांक्षाओं के बारे में कभी नहीं बताया; मुझे यकीन है कि उद्धव ठाकरे स्थिति को संभाल लेंगे. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के परिणामों पर शरद पवार ने कहा कि ऐसे चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है, हम इसका हल निकालेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश , ऐसा तीसरी बार हो रहा है.

जयंत पाटिल बोले, सभी विधायक संपर्क में हैं : महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा, 'हम जानते हैं कि एकनाथ शिंदे कुछ विधायकों के साथ सूरत में हैं. मुझे नहीं लगता कि शिव सैनिक शिवसेना प्रमुख के खिलाफ कुछ करेंगे. मुझे विश्वास है, सीएम उद्धव ठाकरे सभी विधायकों को एकजुट रखेंगे. सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.' राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

शिंदे बोले- हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक : उधर, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि 'हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हमने बालासाहेब के विचारों और आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं पर सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया है और न ही कभी धोखा देंगे.'

  • BJP got support from independents & small political parties for Rajya Sabha & MLC elections. As per our info, Eknath Shinde & 35 MLAs have gone. This means technically state govt is in minority but practically it will take some time for the govt to be in minority:Maha BJP chief pic.twitter.com/glGPw6oNyI

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता पाटिल बोले,अल्पमत में है सरकार : इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी का इस राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, पाटिल ने कहा कि यदि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे से भाजपा को राज्य में सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह 'यकीनन उस पर विचार करेंगे.' चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 'कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. न ही एकनाथ शिंदे ने भाजपा को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही भाजपा ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है.' पाटिल ने कहा कि 'राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. हमारी जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे और 35 विधायक जा चुके हैं. इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से राज्य सरकार अल्पमत में है लेकिन व्यावहारिक रूप से सरकार को अल्पमत में आने में कुछ समय लगेगा.'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया था.

इस पूरे प्रकरण के बीच महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिंदे का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत बढ़िया एकनाथ जी. आपने उचित समय पर उचित फैसला लिया है. नहीं तो आपका भी आनंद दीघे जैसा हश्र हो सकता था.' महाराष्ट्र के ठाणे जिले से नाता रखने वाले दीघे शिवसेना के प्रमुख नेताओं में से एक थे. 2001 में उनका निधन हो गया था.

केंद्रीय मंत्री दानवे बोले, एमवीए सरकार से जनता त्रस्त : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार को कहा कि विधान परिषद चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है और लोग महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार से तंग आ चुके हैं. एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) और कांग्रेस शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दावा किया कि एमवीए में किसी का किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है और लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने कहा कि 'मुझे सुबह पता चला कि कुछ विधायक सूरत आए हैं. मैं उनमें से किसी से नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से बीजेपी को राज्यसभा और एमएलसी चुनावों में वोट मिले, उससे पता चलता है कि विधायक (महा विकास अघाड़ी के) नाराज हैं.'

कांग्रेस बोली- एमवीए सरकार खतरे में नहीं: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को कोई खतरा नहीं है और उनकी पार्टी के नेता मुंबई में बैठक के दौरान राज्य में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे. पटोले ने नागपुर में महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट को लेकर आरोप लगाया कि यह देश में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति का हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'भाजपा केंद्र में उसके पास मौजूद ताकत का दुरुपयोग कर रही है और यह बात अब किसी से छुपी नहीं है. धन-ताकत का चक्र चल रहा है. वे झूठ के मार्ग पर चल रहे हैं, लेकिन जीत सच्चाई की होगी. यह दौर भी गुजर जाएगा.'

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल ने कहा कि 'मैं अपने नेताओं के संपर्क में हूं.हमारे कांग्रेस विधायक बरकरार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. बीजेपी उन सभी राज्यों में 'ऑपरेशन लोटस' खेल रही है जहां विपक्ष है.'

हरीश रावत बोले-शिवसेना में जो हो रहा वह उसकी जिम्मेदारी : वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि 'हमारा गठबंधन शिवसेना के साथ है, उनके घर में जो हो रहा है वह शिवसेना की जिम्मेदारी है और उद्धव ठाकरे इस पर गौर करेंगे. हमारी सरकार (महाराष्ट्र में) जारी रहेगी... भाजपा भी सरकार नहीं बना सकती, वे अस्थिरता पैदा करने के लिए कुछ लोगों को खरीद सकते हैं लेकिन सफल नहीं होंगे.' हरीश रावत ने कहा कि 'महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं, उससे पता चलता है कि भाजपा सत्ता की भूखी है.'

पढ़ें- शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत, उद्धव सरकार पर संकट गहराया

पढ़ें- महाराष्ट्र संकट : एक विधायक अस्पताल में भर्ती, शिवसेना नेता नार्वेकर और पाठक सूरत पहुंचे

पढ़ें- महाराष्ट्र संकट : छोटी पार्टियों के 29 विधायकों और निर्दलीयों की भूमिका अहम

मुंबई/सूरत : महाराष्ट्र में दिनभर सियासी सरगर्मी तेज रही. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं. इस बीच शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी में सियासी हलचल तेज रही. उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक की. बाद में सांसदों के साथ भी बैठक की. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है, सेवरी विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता होंगे. संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि शिंदे के पास 16 से 17 विधायक ही हैं. वहीं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र संकट से निपटने के लिए कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है.

सूरत से खास रिपोर्ट
  • महाराष्ट्र का गणित- 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में, जादुई नंबर 145 है, जबकि वर्तमान में कुल 287 विधायक हैं. मुंबई के शिवसेना विधायक रमेश लटके का हाल ही में निधन हो गया. एमवीए-बीजेपी के अलावा, निर्दलीय या छोटे दलों के विधायकों का एक महत्वपूर्ण 29-मजबूत समूह है जो सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं. एमवीए में शिवसेना (56), राकांपा (53) और कांग्रेस (44), और छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से, सत्तारूढ़ गठबंधन के पास लगभग 169 विधायक हैं. भाजपा के पास 106 विधायक हैं, साथ ही छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन है जो लगभग 114 की ताकत प्रदान कर रहा है.
    सौजन्य से आईएएनएस
    सौजन्य-आईएएनएस

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायकों के गुजरात में डेरा डालने के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं विधायकों ने मंगलवार को बैठक की.शिवसेना नीत महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार को सोमवार को उस समय झटका लगा था, जब महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उसे हार मिली थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी एमवीए का हिस्सा हैं. सूत्रों के अनुसार, इस हार के बाद शिंदे और शिवसेना के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वे गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं.

  • "We are Balasaheb's staunch Shiv Sainiks. Balasaheb has taught us Hindutva. We have never and will never cheat for power on Balasaheb's thoughts and Anand Dighe Saheb's teachings", tweets Shiv Sena leader Eknath Shinde

    (File Pic) pic.twitter.com/ysQhDhtL3b

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच, शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें पार्टी नेता एवं विधानसभा के सदस्य सुनील कदम, दादा भूसे एवं नीलम गोरहे, सांसद अरविंद सावंत एवं विनायक राउत, विधान परिषद की सदस्य मनीषा कायंदे और अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले, शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने कहा कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संवाद हो गया है.

राउत ने जोर देकर कहा कि शिवसेना वफादारों की पार्टी है और मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह, एमवीए सरकार को गिराने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयास सफल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे शिवसेना के एक भरोसेमंद नेता हैं और 'गायब' विधायकों से पार्टी का संपर्क हो जाने के बाद ये विधायक वापस आ जाएंगे.

  • Eknath Shinde has never conveyed to us that he wants to be CM...This is an internal issue of Shiv Sena, whatever they decide we're with them.We don't think there is any need for change in the govt: NCP's Sharad Pawar on some MLAs of Shiv Sena&Eknath Shinde currently not reachable pic.twitter.com/HVcAs56TaM

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पवार बोले- सरकार गिराने की कोशिश, ऐसा तीसरी बार हो रहा है : उधर, महाराष्ट्र में सरकार गिरने की स्थिति में विकल्पों को लेकर शरद पवार ने कहा भाजपा के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. एकनाथ शिंदे से कोई बात होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि उन्होंने किसी से बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने हमें अपनी मुख्यमंत्री पद संबंधी महत्वाकांक्षाओं के बारे में कभी नहीं बताया; मुझे यकीन है कि उद्धव ठाकरे स्थिति को संभाल लेंगे. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के परिणामों पर शरद पवार ने कहा कि ऐसे चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है, हम इसका हल निकालेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश , ऐसा तीसरी बार हो रहा है.

जयंत पाटिल बोले, सभी विधायक संपर्क में हैं : महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा, 'हम जानते हैं कि एकनाथ शिंदे कुछ विधायकों के साथ सूरत में हैं. मुझे नहीं लगता कि शिव सैनिक शिवसेना प्रमुख के खिलाफ कुछ करेंगे. मुझे विश्वास है, सीएम उद्धव ठाकरे सभी विधायकों को एकजुट रखेंगे. सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.' राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

शिंदे बोले- हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक : उधर, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि 'हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हमने बालासाहेब के विचारों और आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं पर सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया है और न ही कभी धोखा देंगे.'

  • BJP got support from independents & small political parties for Rajya Sabha & MLC elections. As per our info, Eknath Shinde & 35 MLAs have gone. This means technically state govt is in minority but practically it will take some time for the govt to be in minority:Maha BJP chief pic.twitter.com/glGPw6oNyI

    — ANI (@ANI) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा नेता पाटिल बोले,अल्पमत में है सरकार : इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी का इस राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, पाटिल ने कहा कि यदि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे से भाजपा को राज्य में सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह 'यकीनन उस पर विचार करेंगे.' चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 'कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हम फिलहाल इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. न ही एकनाथ शिंदे ने भाजपा को सरकार गठन का प्रस्ताव भेजा है और न ही भाजपा ने उन्हें कोई प्रस्ताव भेजा है.' पाटिल ने कहा कि 'राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी को निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. हमारी जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे और 35 विधायक जा चुके हैं. इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से राज्य सरकार अल्पमत में है लेकिन व्यावहारिक रूप से सरकार को अल्पमत में आने में कुछ समय लगेगा.'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया था.

इस पूरे प्रकरण के बीच महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिंदे का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत बढ़िया एकनाथ जी. आपने उचित समय पर उचित फैसला लिया है. नहीं तो आपका भी आनंद दीघे जैसा हश्र हो सकता था.' महाराष्ट्र के ठाणे जिले से नाता रखने वाले दीघे शिवसेना के प्रमुख नेताओं में से एक थे. 2001 में उनका निधन हो गया था.

केंद्रीय मंत्री दानवे बोले, एमवीए सरकार से जनता त्रस्त : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार को कहा कि विधान परिषद चुनाव के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल साफ हो गया है और लोग महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार से तंग आ चुके हैं. एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) और कांग्रेस शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दावा किया कि एमवीए में किसी का किसी पर भी कोई नियंत्रण नहीं है और लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने कहा कि 'मुझे सुबह पता चला कि कुछ विधायक सूरत आए हैं. मैं उनमें से किसी से नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से बीजेपी को राज्यसभा और एमएलसी चुनावों में वोट मिले, उससे पता चलता है कि विधायक (महा विकास अघाड़ी के) नाराज हैं.'

कांग्रेस बोली- एमवीए सरकार खतरे में नहीं: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को कोई खतरा नहीं है और उनकी पार्टी के नेता मुंबई में बैठक के दौरान राज्य में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे. पटोले ने नागपुर में महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट को लेकर आरोप लगाया कि यह देश में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति का हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'भाजपा केंद्र में उसके पास मौजूद ताकत का दुरुपयोग कर रही है और यह बात अब किसी से छुपी नहीं है. धन-ताकत का चक्र चल रहा है. वे झूठ के मार्ग पर चल रहे हैं, लेकिन जीत सच्चाई की होगी. यह दौर भी गुजर जाएगा.'

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल ने कहा कि 'मैं अपने नेताओं के संपर्क में हूं.हमारे कांग्रेस विधायक बरकरार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है. बीजेपी उन सभी राज्यों में 'ऑपरेशन लोटस' खेल रही है जहां विपक्ष है.'

हरीश रावत बोले-शिवसेना में जो हो रहा वह उसकी जिम्मेदारी : वहीं, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि 'हमारा गठबंधन शिवसेना के साथ है, उनके घर में जो हो रहा है वह शिवसेना की जिम्मेदारी है और उद्धव ठाकरे इस पर गौर करेंगे. हमारी सरकार (महाराष्ट्र में) जारी रहेगी... भाजपा भी सरकार नहीं बना सकती, वे अस्थिरता पैदा करने के लिए कुछ लोगों को खरीद सकते हैं लेकिन सफल नहीं होंगे.' हरीश रावत ने कहा कि 'महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं, उससे पता चलता है कि भाजपा सत्ता की भूखी है.'

पढ़ें- शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत, उद्धव सरकार पर संकट गहराया

पढ़ें- महाराष्ट्र संकट : एक विधायक अस्पताल में भर्ती, शिवसेना नेता नार्वेकर और पाठक सूरत पहुंचे

पढ़ें- महाराष्ट्र संकट : छोटी पार्टियों के 29 विधायकों और निर्दलीयों की भूमिका अहम

Last Updated : Jun 21, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.