ETV Bharat / bharat

शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, विदेश भागने की आशंका

author img

By

Published : May 16, 2023, 10:51 AM IST

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के आरोपित 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के साथ ही अतीक गैंग के पांच लाख के इनामी शूटर साबिर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अभी तक ये तीनों कहां पर छिपे हुए हैं, इस बारे में पुलिस के पास कोई सटीक जानकारी नहीं है, क्योंकि ये तीनों ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. यही वजह है कि उनके छिपने वाली जगह के बारे में समय से जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है. जब तक उनके ठिकाने पर पुलिस पहुंचती है वो वहां से आगे जा चुके होते हैं. ऐसे में उनको देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, हालांकि इन तीनों का पासपोर्ट कब और किस नाम से बना है यह नहीं पता चल सका है.

पुलिस ने भेजी थी रिपोर्ट : उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद अतीक अहमद का साम्राज्य संभालने वाली शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर को किसी दूसरे देश भागने से पहले ही रोकने के लिए उन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. अब ये तीनों देश छोड़कर किसी और देश में पनाह लेने के लिए नहीं भाग सकते हैं. उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या के लगभग पौने तीन महीने बाद पुलिस को लुक आउट नोटिस जारी करवाने में सफलता मिली है, लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस को यह भी नहीं पता है कि इन तीनों का पासपोर्ट बना हुआ है या नहीं, लेकिन पुलिस को यह शक है कि इन लोगों ने किसी और नाम से पासपोर्ट न बनवा लिया हों. उस फर्जी पासपोर्ट के सहारे शाइस्ता, साबिर और गुड्डू मुस्लिम देश से बाहर न जा सकें.

प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के साथ ही अतीक गैंग के पांच लाख के इनामी शूटर साबिर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. हालांकि अभी तक ये तीनों कहां पर छिपे हुए हैं, इस बारे में पुलिस के पास कोई सटीक जानकारी नहीं है, क्योंकि ये तीनों ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं. यही वजह है कि उनके छिपने वाली जगह के बारे में समय से जानकारी हासिल नहीं हो पा रही है. जब तक उनके ठिकाने पर पुलिस पहुंचती है वो वहां से आगे जा चुके होते हैं. ऐसे में उनको देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, हालांकि इन तीनों का पासपोर्ट कब और किस नाम से बना है यह नहीं पता चल सका है.

पुलिस ने भेजी थी रिपोर्ट : उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद अतीक अहमद का साम्राज्य संभालने वाली शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर को किसी दूसरे देश भागने से पहले ही रोकने के लिए उन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. अब ये तीनों देश छोड़कर किसी और देश में पनाह लेने के लिए नहीं भाग सकते हैं. उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या के लगभग पौने तीन महीने बाद पुलिस को लुक आउट नोटिस जारी करवाने में सफलता मिली है, लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस को यह भी नहीं पता है कि इन तीनों का पासपोर्ट बना हुआ है या नहीं, लेकिन पुलिस को यह शक है कि इन लोगों ने किसी और नाम से पासपोर्ट न बनवा लिया हों. उस फर्जी पासपोर्ट के सहारे शाइस्ता, साबिर और गुड्डू मुस्लिम देश से बाहर न जा सकें.

यह भी पढ़ें : नहीं रहे तेजतर्रार IPS दीपक रतन, हार्ट अटैक से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.