कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का जो मुद्दा होगा, वह सनातन धर्म होगा और पीएम नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. गुरुवार को कानपुर में यह बड़ा बयान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में धर्म व अधर्म के बीच संघर्ष दिखेगा. कहा कि जब देश में एक नेता ने सनातन धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी की तो मैंने भी अपना जवाब दिया. कष्ट हुआ कि कोई नेता सामने आकर विरोध नहीं कर सका. लेकिन, मेरे वाक्य को पढ़कर पीएम मोदी ने खुलकर विरोध किया था.
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से बहुत लोगों को लगाव है. उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पूरी तरह से अस्त हो जाएंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या विपक्ष जिस जातिगत समीकरणों की बात कर रहा है तो ये सही है? इस पर उन्होंने सिरे से कटाक्ष किया और कहा कि पूरी तरह से गलत है. वार्ता के दौरान हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी, अमित झा, जय समेत अन्य जन उपस्थित रहे.
जिन्हें चमत्कार पर विश्वास उन्हें होने दो, मेरी कथा सुनने से होगा लाभ: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से जब यह सवाल किया गया कि क्या आप मानते हैं कि चमत्कारों पर विश्वास करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में पहले तो वह मुस्कुराए और फिर कहा कि जिन्हें चमत्कार पर विश्वास है, उन्हें करने दो. उसमें कोई नुकसान है क्या? इसी तरह जब पूछा गया कि देश में अधिकतर लोग तनाव, उच्च रक्तचाप जैसी कई अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे हैं तो वह राहत के लिए क्या करें? फौरन ही जवाब दिया कि मेरी कथा सुन लें उन्हें लाभ होगा.
राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रभु श्रीराम को: पत्रकार वार्ता के दौरान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है, उसका श्रेय प्रभु श्रीराम को है. कहा कि इससे चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है. राम मंदिर बन सके, यह तो कोर्ट का फैसला है. इसलिए मंदिर बन रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता फिलिस्तीन के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं, वह गलत हैं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya में 26 जनवरी से Ramlala Mandir के दर्शन के लिए भक्तों को निमंत्रण, ट्रस्ट ने की ये अपील
यह भी पढ़ें: "दलित अधिकार मांग पत्र" से मतदाताओं में पैठ बनाएगी कांग्रेस, पार्टी के बड़े नेता दलितों के घर करेंगे रात्रि विश्राम