लखनऊ : माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्रवाई करने जा रहा है. इसी आधार पर अभी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी इन संपत्ति में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेगा. 15 मई के बाद सूचीबद्ध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण भी अतीक और मुख्तार पर करेगा कार्रवाई, इन संपत्तियों पर गरजेगा बुलडोजर गौरतलब है कि ईडी माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की सम्पत्तियों पर एक्शन लेने जा रहा है. जिसको लेकर समानांतर लखनऊ विकास प्राधिकरण भी अपनी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. मुख्तार अंसारी की हजरतगंज में डालीबाग क्षेत्र की अनेक बिल्डिंगों को मिट्टी में मिलाने की तैयारी है. अतीक अहमद और उसके कभी मजबूत सहयोगी रहे मोहम्मद मुस्लिम से जुड़ी अनेक बिल्डिंगों की सूची लखनऊ पुलिस के पास उपलब्ध है. जोकि एसटीएफ की खोज पर आधारित है. उन पर भी एक्शन लिया जाना है. 15 मई के बाद बुलडोजर गरजेगा. कौन इन अवैध निर्माणों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि निश्चित तौर पर हम खोज कर रहे हैं. ऐसी जो भी सूची उपलब्ध है उनका मौके पर मुआयना करवाकर कार्रवाई करवाई जा रही है. आने वाले समय में माफिया के अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा.
इन अवैध निर्माणों पर चलेगी जेसीबी : एबीडी रेसीडेन्सी बख्शी का तालाब, अकामा वली स्टेट दुबग्गा, अकामा निजाम रेसीडेंसी सआदतगंज, पैराडाइज पाम आईआईएम रोड, ग्रीन व्यू अपार्टमेंट दुबग्गा, आशियाना रॉयल गैलेक्सी आशियाना, आरबीएम बँक्वेट्स रतन खंड, वली ब्रदर्स अर्पाटमेंट सीतापुर रोड, शिवा अम्पायर रेसीडेन्सी चारबाग, अलीगंज प्लाजा अलीगंज.
यह भी पढ़ें : आगरा में शराब पिलाकर चाचा को उतारा था मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह