ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी विवाद: तहखाने में छिपा है शिवलिंग का राज, हिंदू पक्ष के वकील का बड़ा दावा - वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही पर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने दावा किया है ज्ञानवापी में जो शिवलिंग मिला है, उसका राज तहखाने में छिपा हुआ है. तहखाने को जब खोला जाएगा और उसमें से मलबा हटाया जाएगा. तभी शिवलिंग के स्वरूप की हकीकत सामने आएगी.

etv bharat
जानकारी देते हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:48 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट को कोर्ट में गुरुवार को पेश कर दी गयी. जहां 23 मई को मामले की अगली सुनवाई की जाएगी. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

जानकारी देते हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी

वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उम्मीद से ज्यादा साक्ष्य मिले हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यह पहले मंदिर था और बाद में इसे नष्ट कर इस पर मस्जिद बनाया गया. पश्चिमी दीवार हो या फिर मस्जिद का मेहराब तहखाना या वजू का स्थान, हर जगह हिंदू धर्म के चिन्ह मौजूद हैं. गौरतलब है किसी भी मस्जिद में त्रिशूल, सिंदूर का लेप, संस्कृत के श्लोक नहीं नजर आते हैं.

वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी का दावा है कि ज्ञानवापी में जो शिवलिंग मिला है, उसका राज तहखाने में छिपा हुआ है. तहखाने को जब खोला जाएगा और उसमें से मलबा हटाया जाएगा. तभी शिवलिंग का स्वरूप और ज्ञानवापी में मौजूद देवी-देवताओं की उपस्थिति की हकीकत सामने लाई जा सकेगी. इसको लेकर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है और न्यायालय के आदेश के अनुसार इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट को कोर्ट में गुरुवार को पेश कर दी गयी. जहां 23 मई को मामले की अगली सुनवाई की जाएगी. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

जानकारी देते हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी

वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उम्मीद से ज्यादा साक्ष्य मिले हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यह पहले मंदिर था और बाद में इसे नष्ट कर इस पर मस्जिद बनाया गया. पश्चिमी दीवार हो या फिर मस्जिद का मेहराब तहखाना या वजू का स्थान, हर जगह हिंदू धर्म के चिन्ह मौजूद हैं. गौरतलब है किसी भी मस्जिद में त्रिशूल, सिंदूर का लेप, संस्कृत के श्लोक नहीं नजर आते हैं.

वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी का दावा है कि ज्ञानवापी में जो शिवलिंग मिला है, उसका राज तहखाने में छिपा हुआ है. तहखाने को जब खोला जाएगा और उसमें से मलबा हटाया जाएगा. तभी शिवलिंग का स्वरूप और ज्ञानवापी में मौजूद देवी-देवताओं की उपस्थिति की हकीकत सामने लाई जा सकेगी. इसको लेकर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है और न्यायालय के आदेश के अनुसार इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.