ETV Bharat / bharat

देखिए, अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें, कुछ ऐसा नजर आने लगा राम दरबार - राम लला का मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की ताजी तस्वीरें जारी की गईं हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 6:53 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में अनवरत चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की कड़ी में ट्रस्ट की ओर से तस्वीरें जारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर निर्माण की कुछ और ताजा तस्वीरें जारी की. तस्वीरों के जरिए बताया गया कि मंदिर में बीम रखने का काम शुरू हो गया है.

etv bharat
मंदिर में हर काम बेहद बारीकी से किया जा रहा.

बताते चलें कि वर्ष 2024 के जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद भगवान राम लला की गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निर्माण का कार्य बेहद तेज हो गया है. भूतल पर निर्माण कार्य पूरा कर रामलला को प्रतिष्ठित करने की योजना है.

etv bharat
राम मंदिर के चारों ओर नजर आएगी कलात्मकता.

इसके बाद शेष अन्य कार्य होंगे. वर्ष 2025 के अंत तक राम मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पूर्व वर्ष 2024 के जनवरी माह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है.

etv bharat
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की ताजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर की गईं साझा.
etv bharat
राम मंदिर का द्वार बेहद भव्य तैयार किया जा रहा.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक भूतल पर लगभग 80 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष 20 फ़ीसदी निर्माण कार्य आने वाले 8 महीनों में पूरा करने की योजना है. इसके बाद प्रथम तल का निर्माण कार्य और शिखर का निर्माण कार्य होगा. ट्रस्ट द्वारा जारी की गई ताजा तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है कि भव्य राम मंदिर निर्माण पूरी तरह से आकार ले चुका है और अब बीम डालने का कार्य शुरू हो गया है. इससे भूतल की छत भी जल्दी ही दिखाई देगी.

ये भी पढ़ेंः Teak Wood for Ram Temple : अयोध्या में बन रहा राम मंदिर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सागौन की लकड़ी से सजेगा

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में अनवरत चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की कड़ी में ट्रस्ट की ओर से तस्वीरें जारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर निर्माण की कुछ और ताजा तस्वीरें जारी की. तस्वीरों के जरिए बताया गया कि मंदिर में बीम रखने का काम शुरू हो गया है.

etv bharat
मंदिर में हर काम बेहद बारीकी से किया जा रहा.

बताते चलें कि वर्ष 2024 के जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद भगवान राम लला की गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निर्माण का कार्य बेहद तेज हो गया है. भूतल पर निर्माण कार्य पूरा कर रामलला को प्रतिष्ठित करने की योजना है.

etv bharat
राम मंदिर के चारों ओर नजर आएगी कलात्मकता.

इसके बाद शेष अन्य कार्य होंगे. वर्ष 2025 के अंत तक राम मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पूर्व वर्ष 2024 के जनवरी माह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है.

etv bharat
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की ताजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर की गईं साझा.
etv bharat
राम मंदिर का द्वार बेहद भव्य तैयार किया जा रहा.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक भूतल पर लगभग 80 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष 20 फ़ीसदी निर्माण कार्य आने वाले 8 महीनों में पूरा करने की योजना है. इसके बाद प्रथम तल का निर्माण कार्य और शिखर का निर्माण कार्य होगा. ट्रस्ट द्वारा जारी की गई ताजा तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है कि भव्य राम मंदिर निर्माण पूरी तरह से आकार ले चुका है और अब बीम डालने का कार्य शुरू हो गया है. इससे भूतल की छत भी जल्दी ही दिखाई देगी.

ये भी पढ़ेंः Teak Wood for Ram Temple : अयोध्या में बन रहा राम मंदिर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सागौन की लकड़ी से सजेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.