ETV Bharat / bharat

नेपाल विमान दुर्घटना : भारतीयों की अंत्येष्टि पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:02 AM IST

नेपाल विमान हादसे में मारे गए भारतीय परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया जाएगा (Last rites of Indian).

Last rites of Indians died in Nepal plane crash
भारतीयों की अंत्येष्टि पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी

काठमांडू : नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में विमान दुर्घटना में मारे गये एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों की अंत्येष्टि पोस्टमार्टम के बाद यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कारोबारी अशोक त्रिपाठी (54), अपनी पत्नी वल्लभी बांडेकर त्रिपाठी (51) अपने बेटे धनुष (22) और बेटी रीतिका (15) के साथ नेपाल की यात्रा पर आये थे. रविवार को हुई विमान दुर्घटना में मारे गये 22 लोगों में वे भी शामिल थे.

भारतीय दूतावास सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अपने प्रियजनों के शव मिलने के बाद मंदिर परिसर में अंत्येष्टि की जाएगी. यह मंदिर बागमती नदी के तट पर स्थित है. यह नेपाल में सर्वाधिक प्रमुख हिंदू मंदिर है. बता दें, रविवार को सुबह 9:55 (NST) पर मस्टैंग में जोम्सम के लिए पोखरा से उड़ान भरने वाले विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद संपर्क खो दिया और बाद में सोमवार सुबह मस्टैंग में थसांग ग्रामीण नगर पालिका -2 के सानसुरे चट्टान पर पाया गया. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्यों सहित कुल 22 यात्री सवार थे.

काठमांडू : नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में विमान दुर्घटना में मारे गये एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों की अंत्येष्टि पोस्टमार्टम के बाद यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कारोबारी अशोक त्रिपाठी (54), अपनी पत्नी वल्लभी बांडेकर त्रिपाठी (51) अपने बेटे धनुष (22) और बेटी रीतिका (15) के साथ नेपाल की यात्रा पर आये थे. रविवार को हुई विमान दुर्घटना में मारे गये 22 लोगों में वे भी शामिल थे.

भारतीय दूतावास सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अपने प्रियजनों के शव मिलने के बाद मंदिर परिसर में अंत्येष्टि की जाएगी. यह मंदिर बागमती नदी के तट पर स्थित है. यह नेपाल में सर्वाधिक प्रमुख हिंदू मंदिर है. बता दें, रविवार को सुबह 9:55 (NST) पर मस्टैंग में जोम्सम के लिए पोखरा से उड़ान भरने वाले विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद संपर्क खो दिया और बाद में सोमवार सुबह मस्टैंग में थसांग ग्रामीण नगर पालिका -2 के सानसुरे चट्टान पर पाया गया. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्यों सहित कुल 22 यात्री सवार थे.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें- Nepal Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.