ETV Bharat / bharat

खेवराजपुर हत्याकांड: TMC का आरोप मारने से पहले पीड़ितों के साथ हुआ था दुष्कर्म - खेवराजपुर हत्याकांड लाइव न्यूज़ उपदटेस

तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के खेवराजपुर गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है. उनके सदस्योंं ने जब पीडित परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि दो महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से खुन निकल रहा था परंतु पुलिस ने रेप की धारा के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के खेवराजपुर गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि हत्या से पहले महिला सदस्यों के साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस के अनुसार प्रयागराज जिले के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी गई. "कल पार्टी का फैक्ट फाइंडिंग प्रतिनिधिमंडल 3 दिन पहले हुई एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने खेवराजपुर गांव गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि परिवार के अनुसार 2 पीड़ितों के शव बिना कपड़ों के और प्राइवेट पार्ट में खून लगा था.

  • Important:

    Y’day our fact finding delegation went to Khevrajpur village in Prayagraj, UP to meet survivors of the mass murder of 5 people that happened 3 days ago.

    Shockingly, the family told us that bodies of 2 victims were found without clothes & with vaginal bleeding

    (1/5)

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने सोमवार को कई ट्वीट किए हैं. सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि दो पीड़ितों को पीट-पीटकर मार डाला गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेप की धारा के तरह मुकदमा दर्ज नहीं किया है. यहां तक कि लोकल एसपी ने पूछताछ में कहा कि परिवार ने इसकी लिखित में कोई जानकारी नहीं दी है. इन 2 पीड़ितों में से एक 22 वर्षीय महिला लकवाग्रस्त थी. मुझे एसपी को कानून की मूल बातें सिखानी पड़ी कि एक बार संज्ञेय अपराध का खुलासा हो जाने पर (यहां तक ​​कि मौखिक रूप से) पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाध्य है. इससे स्पष्ट है कि बलात्कार और हत्या के मामले में बड़े पैमाने पर कवर अप किया जा रहा है.।

  • The shocking silence on this case in the media is baffling.

    This is a mass murder & rape case but no one’s saying a word because it’s Yogi’s UP.

    We’ll be doing everything we can to get the family justice.

    I’d appeal to all of you to not let this case get buried.

    (5/5)

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-तृणमूल नेता की हत्या के कारण हुआ बीरभूम हत्याकांड : सीबीआई रिपोर्ट

पीटीआई

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के खेवराजपुर गांव में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि हत्या से पहले महिला सदस्यों के साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस के अनुसार प्रयागराज जिले के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी गई. "कल पार्टी का फैक्ट फाइंडिंग प्रतिनिधिमंडल 3 दिन पहले हुई एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने खेवराजपुर गांव गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि परिवार के अनुसार 2 पीड़ितों के शव बिना कपड़ों के और प्राइवेट पार्ट में खून लगा था.

  • Important:

    Y’day our fact finding delegation went to Khevrajpur village in Prayagraj, UP to meet survivors of the mass murder of 5 people that happened 3 days ago.

    Shockingly, the family told us that bodies of 2 victims were found without clothes & with vaginal bleeding

    (1/5)

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने सोमवार को कई ट्वीट किए हैं. सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि दो पीड़ितों को पीट-पीटकर मार डाला गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेप की धारा के तरह मुकदमा दर्ज नहीं किया है. यहां तक कि लोकल एसपी ने पूछताछ में कहा कि परिवार ने इसकी लिखित में कोई जानकारी नहीं दी है. इन 2 पीड़ितों में से एक 22 वर्षीय महिला लकवाग्रस्त थी. मुझे एसपी को कानून की मूल बातें सिखानी पड़ी कि एक बार संज्ञेय अपराध का खुलासा हो जाने पर (यहां तक ​​कि मौखिक रूप से) पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाध्य है. इससे स्पष्ट है कि बलात्कार और हत्या के मामले में बड़े पैमाने पर कवर अप किया जा रहा है.।

  • The shocking silence on this case in the media is baffling.

    This is a mass murder & rape case but no one’s saying a word because it’s Yogi’s UP.

    We’ll be doing everything we can to get the family justice.

    I’d appeal to all of you to not let this case get buried.

    (5/5)

    — Saket Gokhale (@SaketGokhale) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-तृणमूल नेता की हत्या के कारण हुआ बीरभूम हत्याकांड : सीबीआई रिपोर्ट

पीटीआई

Last Updated : Apr 29, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.