रांचीः केरल पुलिस ने रांची के सुखदेवनगर से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों अपराधियों ने लॉटरी के नाम पर 1.12 करोड़ की ठगी की है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को केरल पुलिस अपने साथ ले जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad Crime News : साइबर ठगी के लिए ग्रामीणों से खुलवाते थे खाता, रणनीति बनाकर गांव वालों ने दो को धर दबोचा
चार साइबर अपराधी गिरफ्तारः बता दें कि केरल के एर्नाकुलम थाना की पुलिस रांची पहुंची. यहां सुखदेवनगर पुलिस की मदद से चार साइबर अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज निवासी ज्योतिष कुमार, मोहन कुमार, अजीत कुमार और रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली निवासी नीरज कुमार शामिल है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 45 एटीएम कार्ड, 23 स्मार्ट फोन, 30 बैंक पासबुक, एक लाख नगद के अलावा महंगी बाइक और कार बरामद किया है.
पूछताछ में खुलासाः पुलिस ने चारों साइबर अपराधियों से पूछताछ की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग इरगू टोली में किराये का मकान लेकर एक साल से रह रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने यह भी जानकारी दी कि उनके गिरोह के सदस्य झारखंड समेत देशभर में हैं. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चारो आरोपियों को एर्नाकुलम पुलिस अपने साथ ले जाएगी.
फर्जी कागजात से खोलते थे एकाउंट, मिलता 20 हजारः साइबर ठग गिरोह के सदस्य फर्जी कागजात के आधार पर विभिन्न बैंक में एकाउंट खोलते हैं. इस एवज में उन्हें गिरोह से 20 हजार रुपए मिलता है. इसके बाद गिरोह के सदस्यों द्वारा लॉटरी समेत अन्य तरह का झांसा देकर लोगों को ठगी की राशि उस खाते में डालते हैं. जिसे एटीएम कार्ड के माध्यम से निकासी कर संबंधित साइबर ठग तक वे पहुंचा देते हैं. इस एवज में उन्हें अलग से कमीशन भी मिलता है.
1.12 करोड़ की ठगीः एर्नाकुलम की रहने वाली शोभा मेनन से साइबर अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी निकलने का झांसा दिया. इस एवज में साइबर ठगों ने विभिन्न तरह से उनसे 1.12 करोड़ रुपए खाते से उड़ा लिया. इस संबंध में शोभा ने एर्नाकुलम थाने में 26 जुलाई 2023 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एर्नाकुलम पुलिस शुक्रवार को रांची के सुखदेवनगर थाना पहुंची. सुखदेवनगर पुलिस के सहयोग से चारों अपराधियों को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.