ETV Bharat / bharat

jammu Kashmir News : अनुच्छेद 370 हटने के बाद निवेशकों की पसंद बना जम्मू कश्मीर - जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में उद्योग लगाने के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन विभाग को मिल रहे हैं. एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया कि सिर्फ जम्मू में जमीन खरीदने के लिए 1,477 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:57 PM IST

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 के निरस्त (removal of Article 370) होने के बाद जम्मू और कश्मीर में स्थिति सामान्य होती दिख रही है. देश भर के निवेशक कश्मीर में व्यवसाय स्थापित करने के लिए अधिक इच्छुक हैं. कश्मीर घाटी में जमीन की तलाश करने वाले 75 प्रतिशत निवेशकों का प्रतिनिधित्व देश भर से उद्योग और वाणिज्य विभाग को भेजे गए निवेश प्रस्तावों द्वारा किया जाता है (Jammu-Kashmir became choice of investors).

जम्मू और कश्मीर सरकार के एक शीर्ष अधिकारी का दावा है कि केंद्र शासित प्रदेश को नई औद्योगिक इकाइयों के लिए लगभग 50,000 कनाल भूमि के अनुरोध प्राप्त हुए हैं. 'इसमें कई निवेशकों ने बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने के लिए 100 से 200 कनाल या उससे अधिक जमीन पर औद्योगिक इकाइयां लगाने का प्रस्ताव दिया है.'

अधिकारी के अनुसार, मई के महीने तक उद्योग और वाणिज्य विभाग को प्राप्त 5,808 आवेदनों में से सिर्फ 1,477 आवेदन जम्मू प्रांत में जमीन खरीदने के इच्छुक निवेशकों द्वारा जमा किए गए थे. शेष 75 प्रतिशत कश्मीर में रुचि रखने वाले निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे. जम्मू के कठुआ जिले में बहुसंख्यक नई औद्योगिक इकाइयां केंद्रित हैं.

उन्होंने कहा कि, 'जम्मू और उधमपुर में नई जमीनों की पहचान की जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'कश्मीर प्रांत के खानमोह, गांदरबल, बांदीपोरा और अन्य क्षेत्रों में जमीन की पहचान की जा रही है. बुर्ज खलीफा के बिल्डर, दुबई के एमार ग्रुप ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह जम्मू-कश्मीर में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा.'

गौरतलब है कि श्रीनगर के सेमपोरा में 250 करोड़ रुपये की लागत वाली एक इमारत का अभी-अभी शिलान्यास फर्म एमार ग्रुप ने किया था. यही समूह 150 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू और श्रीनगर में एक-एक आईटी टावर भी बनाएगा.

उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो वेब पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक भूमि के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3.12 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए 65,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 'इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में 48000 कनाल से अधिक जमीन पर 42 नए औद्योगिक पार्क बनाने का काम किया जा रहा है.'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश में 37341 कनाल भूमि पर राज्य औद्योगिक विकास निगम (SIDCO) और लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड (SICOP) द्वारा बनाई गई 67 औद्योगिक संपदाओं में 5294 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं.1.09 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इसके साथ ही नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) 19 औद्योगिक एस्टेट की स्थापना पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- Non Locals Purchased Land In Kashmir : अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद 185 गैर स्थानीय लोगों ने कश्मीर में जमीन खरीदी

श्रीनगर: अनुच्छेद 370 के निरस्त (removal of Article 370) होने के बाद जम्मू और कश्मीर में स्थिति सामान्य होती दिख रही है. देश भर के निवेशक कश्मीर में व्यवसाय स्थापित करने के लिए अधिक इच्छुक हैं. कश्मीर घाटी में जमीन की तलाश करने वाले 75 प्रतिशत निवेशकों का प्रतिनिधित्व देश भर से उद्योग और वाणिज्य विभाग को भेजे गए निवेश प्रस्तावों द्वारा किया जाता है (Jammu-Kashmir became choice of investors).

जम्मू और कश्मीर सरकार के एक शीर्ष अधिकारी का दावा है कि केंद्र शासित प्रदेश को नई औद्योगिक इकाइयों के लिए लगभग 50,000 कनाल भूमि के अनुरोध प्राप्त हुए हैं. 'इसमें कई निवेशकों ने बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने के लिए 100 से 200 कनाल या उससे अधिक जमीन पर औद्योगिक इकाइयां लगाने का प्रस्ताव दिया है.'

अधिकारी के अनुसार, मई के महीने तक उद्योग और वाणिज्य विभाग को प्राप्त 5,808 आवेदनों में से सिर्फ 1,477 आवेदन जम्मू प्रांत में जमीन खरीदने के इच्छुक निवेशकों द्वारा जमा किए गए थे. शेष 75 प्रतिशत कश्मीर में रुचि रखने वाले निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे. जम्मू के कठुआ जिले में बहुसंख्यक नई औद्योगिक इकाइयां केंद्रित हैं.

उन्होंने कहा कि, 'जम्मू और उधमपुर में नई जमीनों की पहचान की जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'कश्मीर प्रांत के खानमोह, गांदरबल, बांदीपोरा और अन्य क्षेत्रों में जमीन की पहचान की जा रही है. बुर्ज खलीफा के बिल्डर, दुबई के एमार ग्रुप ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह जम्मू-कश्मीर में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा.'

गौरतलब है कि श्रीनगर के सेमपोरा में 250 करोड़ रुपये की लागत वाली एक इमारत का अभी-अभी शिलान्यास फर्म एमार ग्रुप ने किया था. यही समूह 150 करोड़ रुपये की लागत से जम्मू और श्रीनगर में एक-एक आईटी टावर भी बनाएगा.

उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो वेब पोर्टल के माध्यम से औद्योगिक भूमि के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3.12 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए 65,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 'इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में 48000 कनाल से अधिक जमीन पर 42 नए औद्योगिक पार्क बनाने का काम किया जा रहा है.'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश में 37341 कनाल भूमि पर राज्य औद्योगिक विकास निगम (SIDCO) और लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड (SICOP) द्वारा बनाई गई 67 औद्योगिक संपदाओं में 5294 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं.1.09 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इसके साथ ही नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) 19 औद्योगिक एस्टेट की स्थापना पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें- Non Locals Purchased Land In Kashmir : अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद 185 गैर स्थानीय लोगों ने कश्मीर में जमीन खरीदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.