ETV Bharat / bharat

ओडिशा में गिरफ्तार कश्मीर नागरिक पर ISI से लिंक का संदेह, पुलिस जांच में जुटी

ओडिशा में गिरफ्तार हुए जम्मू-कश्मीर के निवासी सैयद ईशान बुखारी पर पुलिस को ISI से लिंक होने का संदेह है. इस एंगल को लेकर ओडिशा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर एसटीएफ एसपी ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी. Wanted Kashmiri fraudster nabbed in Odisha, anti national elements nabbed in Odisha, Kashmiri man nabbed in Odisha

Kashmiri citizen arrested
गिरफ्तार कश्मीरी नागरिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 8:01 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा क्राइम ब्रांच ने जम्मू-कश्मीर (J&K) के मूल निवासी सैयद ईशान बुखारी के संदिग्ध ISI लिंक की जांच शुरू कर दी है. उसे कल (शनिवार) को छद्मवेश और संदिग्ध राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ कथित संबंधों के आरोप में जाजपुर से गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आईएसआई आतंकी सैयद ईशान बुखारी के संबंध में रविवार को एसटीएफ एसपी किशोर मनीगाहरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान अधिक जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 'गिरफ्तार आतंकी सैयद ईशान बुखारी की ISI एजेंटों के साथ चैट का डेटा व्हाट्सएप पर मिला था. इससे कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं.' एसटीएफ एसपी ने कहा कि 'अभी बुखारी न्यायिक हिरासत में है. ओडिशा क्राइम ब्रांच आतंकी संबंधों के संदेह में गिरफ्तार कश्मीरी जालसाज की 7 दिन की हिरासत की मांग करेगी. एसटीएफ जम्मू पुलिस, पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के संपर्क में है.'

उन्होंने आगे बताया कि 'बुखारी के अब तक 6 बैंक खाते मिले हैं. जल्द ही बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. एफआईयू को पत्र लिखा गया है. उसके कब्जे से 100 से अधिक जाली दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. इसके अलावा असामान्य आर्थिक लेनदेन को लेकर भी जांच चल रही है. जल्द ही उसकी पत्नियों से संपर्क किया जाएगा.'

एसटीएफ एसपी ने बताया कि 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला जाएगा. आईएसआई लिंक का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन बरामद किए जा रहे हैं. हम जम्मू-कश्मीर पुलिस से विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पुलिस और एजेंसियों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए बुखारी ने अपनी पहचान गुप्त रखी थी. वह अपने आप को कभी डॉक्टर, तो कभी पीएमओ अधिकारी बताता था.'

एसपी ने कहा कि 'वह कुछ को अपनी पहचान सेना के अधिकारियों के रूप में और कुछ को उच्च पदस्थ एनआईए अधिकारी के तौर पर बताता था. उसकी धाराप्रवाह अंग्रेजी और हिंदी बोलने की कला और सुंदर चेहरे पर किसी को संदेह नहीं होता था. उसने अलग-अलग राज्यों की युवतियों को भी प्रेम जाल में फंसाया था और उनसे शादी भी की.

भुवनेश्वर: ओडिशा क्राइम ब्रांच ने जम्मू-कश्मीर (J&K) के मूल निवासी सैयद ईशान बुखारी के संदिग्ध ISI लिंक की जांच शुरू कर दी है. उसे कल (शनिवार) को छद्मवेश और संदिग्ध राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ कथित संबंधों के आरोप में जाजपुर से गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आईएसआई आतंकी सैयद ईशान बुखारी के संबंध में रविवार को एसटीएफ एसपी किशोर मनीगाहरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान अधिक जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 'गिरफ्तार आतंकी सैयद ईशान बुखारी की ISI एजेंटों के साथ चैट का डेटा व्हाट्सएप पर मिला था. इससे कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं.' एसटीएफ एसपी ने कहा कि 'अभी बुखारी न्यायिक हिरासत में है. ओडिशा क्राइम ब्रांच आतंकी संबंधों के संदेह में गिरफ्तार कश्मीरी जालसाज की 7 दिन की हिरासत की मांग करेगी. एसटीएफ जम्मू पुलिस, पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के संपर्क में है.'

उन्होंने आगे बताया कि 'बुखारी के अब तक 6 बैंक खाते मिले हैं. जल्द ही बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. एफआईयू को पत्र लिखा गया है. उसके कब्जे से 100 से अधिक जाली दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. इसके अलावा असामान्य आर्थिक लेनदेन को लेकर भी जांच चल रही है. जल्द ही उसकी पत्नियों से संपर्क किया जाएगा.'

एसटीएफ एसपी ने बताया कि 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला जाएगा. आईएसआई लिंक का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन बरामद किए जा रहे हैं. हम जम्मू-कश्मीर पुलिस से विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पुलिस और एजेंसियों द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए बुखारी ने अपनी पहचान गुप्त रखी थी. वह अपने आप को कभी डॉक्टर, तो कभी पीएमओ अधिकारी बताता था.'

एसपी ने कहा कि 'वह कुछ को अपनी पहचान सेना के अधिकारियों के रूप में और कुछ को उच्च पदस्थ एनआईए अधिकारी के तौर पर बताता था. उसकी धाराप्रवाह अंग्रेजी और हिंदी बोलने की कला और सुंदर चेहरे पर किसी को संदेह नहीं होता था. उसने अलग-अलग राज्यों की युवतियों को भी प्रेम जाल में फंसाया था और उनसे शादी भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.