बेंगलुरु: कर्नाटक के यादगिरी जिले में तलाक न देने पर पति ने पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. यह घटना कोडेकल के पास नारायणपुरा गांव छाया कॉलोनी में हुई. आरोपी शरणप्पा की पत्नी हुलिजेम्मा लिंगसुगुरु स्थित केएसआरटीसी डिपो में मैकेनिक का काम करती है.
बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. पत्नी ने 14 महीने पहले पति का घर छोड़ दिया और लिंगसुगुरु के एक घर में रहती है. साथ नहीं रहने के कारण शरणप्पा अपनी पत्नी को तलाक देने की धमकी देता था. वह तलाक के लिए राजी नहीं थी, इसलिए उसने अपनी पत्नी के पिता और तीन रिश्तेदारों को घर बुलाया ताकि मामले का हल निकाला जा सके. उसने रिश्तेदारों से अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए सहयोग करने के लिए कहा.
लेकिन ऐसा करने से मना करने पर शरणप्पा ने घर के बाहर का दरवाजा बंद कर दिया और खिड़की पर पेट्रोल डाला, फिर रिश्तेदारों को आग लगा दी और बाहर की खिड़कियों को बंद कर दिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लिंगसुगुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उन्हें जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, गंभीर रूप से जलने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिला एसपी वेदामूर्ति ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: बेलगावी के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 11 घायल