बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी की तरफ से बुधवार शाम पांचवीं लिस्ट जारी कर दी गई है. केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों को कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में चुना है. नौ में से सिर्फ चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इनमें शिगगांव सीट से यासिर अहमद खान पठान, मुलबगल (एससी) सीट से मुद्दू गंगाधर और केआर पुरा सीट से डीके मोहन को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा पुलकेशीनगर (एससी) विधानसभा सीट से एसी श्रीनिवास को टिकट दिया गया है. जानकारी के अनुसार कर्नाटक की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकट पेंडिंग हैं. इन विधानसभा सीटों में सी.वी. रमन नगर, मैंगलोर उत्तर, शिदलाघाट, अरकलागुडु और रायचूर शहर के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
कांग्रेस के यासिर अहमद देंगे बोम्मई को टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से मुकाबला करेंगे. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था. अब सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं.
कांग्रेस अब तक कुल 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे और पांच सीट पर उम्मीदवार घोषित करना शेष रह गया है. गौरतलब है कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.