ETV Bharat / bharat

जेएनयू दीक्षांत समारोह : 470 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्रियां - मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इस बार जेएनयू में 470 से अधिकों छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां देगा.

जेएनयू दीक्षांत समारोह
जेएनयू दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण गुरूवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के रेक्टर-2 सतीश गरकोटी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए 479 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. सभी पीएचडी के छात्र हैं. ऑनलाइन समारोह के दौरान उनके नामों की घोषणा की जाएगी और वे बाद में डिग्री और प्रमाणपत्र ले सकेंगे.

विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में आयोजित किया गया था जब जी पार्थसारथी कुलपति थे. दीक्षांत समारोह करीब 46 वर्षों के बाद 2018 में फिर से शुरू किया गया. जेएनयू के कुलाधिपति डॉ. वी के सारस्वत इसके मुख्य अतिथि थे.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

वहीं 2019 में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे जिसमें छात्रों ने होस्टल की फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके कारण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को छह घंटों तक आयोजन स्थल के भीतर रहना पड़ा था. पिछले साल कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण गुरूवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के रेक्टर-2 सतीश गरकोटी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए 479 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. सभी पीएचडी के छात्र हैं. ऑनलाइन समारोह के दौरान उनके नामों की घोषणा की जाएगी और वे बाद में डिग्री और प्रमाणपत्र ले सकेंगे.

विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में आयोजित किया गया था जब जी पार्थसारथी कुलपति थे. दीक्षांत समारोह करीब 46 वर्षों के बाद 2018 में फिर से शुरू किया गया. जेएनयू के कुलाधिपति डॉ. वी के सारस्वत इसके मुख्य अतिथि थे.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

वहीं 2019 में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे जिसमें छात्रों ने होस्टल की फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके कारण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को छह घंटों तक आयोजन स्थल के भीतर रहना पड़ा था. पिछले साल कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.