ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : मुख्य चुनाव अधिकारी - डीडीसी चुनाव

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी केके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सारी तैयारियां की गई हैं.

jk-election-commissioner-on-ddc-election
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:05 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी केके शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को डीडीसी चुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी.

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हरेक पोलिंग स्टेशन के बीच थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं, ताकि सबके तापमान की जांच की जा सके.

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा है, तो उसे वापस भेजा जाएगा और टीम द्वारा किट पहनकर पोलिंग करवाई जाएगी.

पोलिंग पार्टियों को कुछ सर्जिकल मास्क दिए गए हैं. सुरक्षा के सारे इंतजामात दे दिए गए हैं. हर नागरिक से मैं विनती करता हूं कि बिना डरे अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करें.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जिला विकास परिषद के चुनावों के दूसरे चरण से पहले कथित रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किश्तवाड़ जिले में 17 सरकारी कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया, जिनमें सात शिक्षक और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के जिला पंचायत चुनाव अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा ने उक्त कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद रविवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया.

जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनावों के साथ डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे शुरू होगा.

अधिकारियों ने कहा कि निलंबित कर्मचारियों में सात शिक्षक, एक वन्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी और दो विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने तक संबंधित जिले के अधिकारियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी केके शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को डीडीसी चुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी.

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हरेक पोलिंग स्टेशन के बीच थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं, ताकि सबके तापमान की जांच की जा सके.

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा है, तो उसे वापस भेजा जाएगा और टीम द्वारा किट पहनकर पोलिंग करवाई जाएगी.

पोलिंग पार्टियों को कुछ सर्जिकल मास्क दिए गए हैं. सुरक्षा के सारे इंतजामात दे दिए गए हैं. हर नागरिक से मैं विनती करता हूं कि बिना डरे अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करें.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जिला विकास परिषद के चुनावों के दूसरे चरण से पहले कथित रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किश्तवाड़ जिले में 17 सरकारी कर्मचारियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया, जिनमें सात शिक्षक और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के जिला पंचायत चुनाव अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा ने उक्त कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद रविवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया.

जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनावों के साथ डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे शुरू होगा.

अधिकारियों ने कहा कि निलंबित कर्मचारियों में सात शिक्षक, एक वन्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी और दो विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने तक संबंधित जिले के अधिकारियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.