ETV Bharat / bharat

JEE Main 2022 परीक्षा अप्रैल और मई महीने में होगी - जेईई-मेन 2022 परीक्षा अप्रैल और मई महीने में होगी

इंजीनियरिंग के लिए दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2022 (JEE Main 2022) का पहला चरण अप्रैल और दूसरा चरण मई में निर्धारित किया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जेईई-मेन का पहला चरण 16 से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 24 से 29 मई को निर्धारित किया गया है.

JEE Main 2022
जेईई-मेन 2022
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने जेईई (मेन) (JEE Main 2022) के नए सत्र घोषित कर दिए हैं. इस साल जेईई (मेन) परीक्षा अप्रैल और मई महीने में आयोजित होने वाले दो सत्रों में ली जाएगी. इससे पहले बीते वर्ष जेईई मेन की परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी. हालांकि अब छात्रों को इस बार जेईई परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल दो ही अवसर प्राप्त होंगे. मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार 1 से 31 मार्च तक जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र (JEE Main 2022 Application Form) भर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि जेईई-मेन का पहला चरण 16 से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 24 से 29 मई को निर्धारित किया गया है. जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करवाना होगा. इस दौरान छात्रों के मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ई-मेल (E-Mail Address) एड्रेस का प्रमाणीकरण ही किया जाएगा. उम्मीदवारों (Student) को शुल्क जमा करने से पहले, उन्हें अपने पंजीकृत ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.

आईआईटी में दाखिले के लिए ली जाने वाली यह प्रवेश परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाती है. जेईई का पहला चरण जेईई मेन है और दूसरे चरण में जेईई एडवांस टेस्ट होता है. आईआईटी के लिए आवेदन करने वाले बच्चे पहले मेन के लिए आवेदन देते हैं. इसमें सफल होने वाले आगे जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होते हैं. जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों में से केवल शीर्ष 2,20,000 ही एडवांस परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं. यह परीक्षा मुख्य परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद होगी. जेईई में शामिल होने के लिए किसी छात्र को कक्षा 12 बोर्ड में अच्छे अंक हासिल करना अनिवार्य होता है.

पढ़ें : JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

जेईई मेन में दो पेपर होते है पेपर-1 और पेपर-2. उम्मीदवार एक या दोनों पेपर को भी चुन सकते हैं. दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. पेपर 1 बी.ई. और बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए है इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में आयोजित किया जाता है. पेपर-2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है यह केवल ऑफलाइन आयोजित किया जाता है. जेईई एडवर्डस के विपरीत जेईई मेन की एक निश्चित परीक्षा संरचना है. पेपर-1 तीन घंटे की अवधि का होता है और तीन विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) में प्रत्येक से तीस-तीस बहु-विकल्प (एकल-सही) प्रश्न शामिल होते हैं.

परीक्षा में शामिल होने की पात्रता

जिन उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास की है, या उपस्थित हो रहे हैं, वे जेईई मेन 2022 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को संस्थानओं के आयु मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं. 2019 में या उससे पहले कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास करने वाले और साथ ही 2023 या उसके बाद इस तरह की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार जेईई (मुख्य) 2022 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.

छह चरण में समझें, कैसे करें आवेदन

चरण 1 : जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - jeemain.nta.nic.in

चरण 2 : होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है 'Registration for JEE(Main) 2022'

चरण 3 : एक नया पेज खुलेगा वहां 'नया पंजीकरण' (New Registration) पर क्लिक करें

चरण 4 : ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण करें और सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज किए गए सभी विवरण सही हैं, और वर्तनी की कोई त्रुटि नहीं है. व्यक्तिगत विवरण सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, एक आवेदन संख्या (Application Number) उत्पन्न होगी.

चरण 5 : उम्मीदवार आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर (Application Number) और पूर्व-निर्मित पासवर्ड (Password) के साथ लॉग इन (Log In) कर सकते हैं. सभी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यताएं भरें. परीक्षा के लिए शहरों का चयन करें और फोटो और प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) अपलोड करें.

चरण 6 : नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य यूपीआई सेवाओं के माध्यम से अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

नोट: इस साल, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए अपनी पसंद के चार शहरों का चयन करना होगा. शहरों का चुनाव केवल स्थायी या वर्तमान पता से संबंधित राज्य के केंद्र तक ही सीमित रहेंगे.

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने जेईई (मेन) (JEE Main 2022) के नए सत्र घोषित कर दिए हैं. इस साल जेईई (मेन) परीक्षा अप्रैल और मई महीने में आयोजित होने वाले दो सत्रों में ली जाएगी. इससे पहले बीते वर्ष जेईई मेन की परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी. हालांकि अब छात्रों को इस बार जेईई परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल दो ही अवसर प्राप्त होंगे. मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार 1 से 31 मार्च तक जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र (JEE Main 2022 Application Form) भर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि जेईई-मेन का पहला चरण 16 से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 24 से 29 मई को निर्धारित किया गया है. जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करवाना होगा. इस दौरान छात्रों के मोबाइल नंबर (Mobile Number) और ई-मेल (E-Mail Address) एड्रेस का प्रमाणीकरण ही किया जाएगा. उम्मीदवारों (Student) को शुल्क जमा करने से पहले, उन्हें अपने पंजीकृत ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.

आईआईटी में दाखिले के लिए ली जाने वाली यह प्रवेश परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाती है. जेईई का पहला चरण जेईई मेन है और दूसरे चरण में जेईई एडवांस टेस्ट होता है. आईआईटी के लिए आवेदन करने वाले बच्चे पहले मेन के लिए आवेदन देते हैं. इसमें सफल होने वाले आगे जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होते हैं. जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों में से केवल शीर्ष 2,20,000 ही एडवांस परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं. यह परीक्षा मुख्य परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद होगी. जेईई में शामिल होने के लिए किसी छात्र को कक्षा 12 बोर्ड में अच्छे अंक हासिल करना अनिवार्य होता है.

पढ़ें : JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

जेईई मेन में दो पेपर होते है पेपर-1 और पेपर-2. उम्मीदवार एक या दोनों पेपर को भी चुन सकते हैं. दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. पेपर 1 बी.ई. और बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए है इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में आयोजित किया जाता है. पेपर-2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है यह केवल ऑफलाइन आयोजित किया जाता है. जेईई एडवर्डस के विपरीत जेईई मेन की एक निश्चित परीक्षा संरचना है. पेपर-1 तीन घंटे की अवधि का होता है और तीन विषयों (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) में प्रत्येक से तीस-तीस बहु-विकल्प (एकल-सही) प्रश्न शामिल होते हैं.

परीक्षा में शामिल होने की पात्रता

जिन उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास की है, या उपस्थित हो रहे हैं, वे जेईई मेन 2022 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को संस्थानओं के आयु मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता हो सकती है जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं. 2019 में या उससे पहले कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास करने वाले और साथ ही 2023 या उसके बाद इस तरह की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार जेईई (मुख्य) 2022 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.

छह चरण में समझें, कैसे करें आवेदन

चरण 1 : जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - jeemain.nta.nic.in

चरण 2 : होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है 'Registration for JEE(Main) 2022'

चरण 3 : एक नया पेज खुलेगा वहां 'नया पंजीकरण' (New Registration) पर क्लिक करें

चरण 4 : ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए पंजीकरण करें और सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज किए गए सभी विवरण सही हैं, और वर्तनी की कोई त्रुटि नहीं है. व्यक्तिगत विवरण सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, एक आवेदन संख्या (Application Number) उत्पन्न होगी.

चरण 5 : उम्मीदवार आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर (Application Number) और पूर्व-निर्मित पासवर्ड (Password) के साथ लॉग इन (Log In) कर सकते हैं. सभी व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यताएं भरें. परीक्षा के लिए शहरों का चयन करें और फोटो और प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) अपलोड करें.

चरण 6 : नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य यूपीआई सेवाओं के माध्यम से अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

नोट: इस साल, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए अपनी पसंद के चार शहरों का चयन करना होगा. शहरों का चुनाव केवल स्थायी या वर्तमान पता से संबंधित राज्य के केंद्र तक ही सीमित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.