ETV Bharat / bharat

राम भक्तों के लिए खोला गया जन्मभूमि पथ, अब आसानी से कर सकेंगे रामलला के दर्शन - अयोध्या राम मंदिर जन्मभूमि पथ

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भक्तों के लिए जन्मभूमि पथ ( Ayodhya Ram Mandir Janmabhoomi Path) खोल दिया गया. इससे भक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:36 PM IST

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. रविवार को श्रद्धालुओं के लिए जन्मभूमि पथ को भी खोल दिया गया. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस मार्ग के जरिए राम भक्त आसानी से मुख्य सड़क से होते हुए सीधे रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे. इस मार्ग को भक्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. जन्मभूमि पथ पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच और पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है. इस मार्ग के शुरू होने से भक्तों को आधा किलोमीटर तक कम चलना पड़ेगा.

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों पर फूल बरसाए गए.
जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों पर फूल बरसाए गए.

एक ही मार्ग से होगा प्रवेश और निकास : रविवार की दोपहर 2:00 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अनिल मिश्र, डॉ. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिला अधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर समेत विश्व हिंदू परिषद और संघ के तमाम नेताओं की मौजूदगी में जन्मभूमि पथ का शुभारंभ किया गया. मौके पर आमंत्रित सभी गणमान्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर रामलला के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया.

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए.
जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए.

भक्तों को मिलेगी सुविधा : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के सड़क मार्ग से जुड़ा यह जन्मभूमि पथ भक्तों को बिरला धर्मशाला के सामने से सीधे रामलला के गर्भगृह तक पहुंचाएगा. इस मार्ग के जरिए आसानी से राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे. पूर्व के दर्शन मार्ग के मुकाबले इस दर्शन मार्ग से श्रद्धालुओं को करीब आधा किलोमीटर तक कम पैदल चलना पड़ेगा.

जन्मभूमि पथ खुलने से दूरी कम हो गई है.
जन्मभूमि पथ खुलने से दूरी कम हो गई है.

यह भी पढ़ें : तस्वीरों और वीडियो से जानिए रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रगति, तेजी से चल रहा काम

पहले हनुमानगढ़ी के रास्ते मिलता था प्रवेश : रामलला का दर्शन करने आए श्रद्धालु विकल्प त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व में जब वह रामलला का दर्शन करने आए थे तो उन्हें हनुमानगढ़ी के रास्ते राम जन्मभूमि परिसर में जाने का मार्ग मिला था. रास्ते काफी संकरे थे, भीड़ में समस्या होती थी. यह मार्ग काफी चौड़ा है. मेले में भी राम भक्तों को कोई असुविधा नहीं होगी. आसानी से रामभक्त व श्रद्धालु इस मार्ग के जरिए रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के परकोटे का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, तस्वीरों से जानिए कितना हो चुका है काम

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. रविवार को श्रद्धालुओं के लिए जन्मभूमि पथ को भी खोल दिया गया. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस मार्ग के जरिए राम भक्त आसानी से मुख्य सड़क से होते हुए सीधे रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे. इस मार्ग को भक्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. जन्मभूमि पथ पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच और पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है. इस मार्ग के शुरू होने से भक्तों को आधा किलोमीटर तक कम चलना पड़ेगा.

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों पर फूल बरसाए गए.
जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों पर फूल बरसाए गए.

एक ही मार्ग से होगा प्रवेश और निकास : रविवार की दोपहर 2:00 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अनिल मिश्र, डॉ. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिला अधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर समेत विश्व हिंदू परिषद और संघ के तमाम नेताओं की मौजूदगी में जन्मभूमि पथ का शुभारंभ किया गया. मौके पर आमंत्रित सभी गणमान्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर रामलला के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया.

जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए.
जन्मभूमि पथ के खुलने पर भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए.

भक्तों को मिलेगी सुविधा : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के सड़क मार्ग से जुड़ा यह जन्मभूमि पथ भक्तों को बिरला धर्मशाला के सामने से सीधे रामलला के गर्भगृह तक पहुंचाएगा. इस मार्ग के जरिए आसानी से राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे. पूर्व के दर्शन मार्ग के मुकाबले इस दर्शन मार्ग से श्रद्धालुओं को करीब आधा किलोमीटर तक कम पैदल चलना पड़ेगा.

जन्मभूमि पथ खुलने से दूरी कम हो गई है.
जन्मभूमि पथ खुलने से दूरी कम हो गई है.

यह भी पढ़ें : तस्वीरों और वीडियो से जानिए रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रगति, तेजी से चल रहा काम

पहले हनुमानगढ़ी के रास्ते मिलता था प्रवेश : रामलला का दर्शन करने आए श्रद्धालु विकल्प त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व में जब वह रामलला का दर्शन करने आए थे तो उन्हें हनुमानगढ़ी के रास्ते राम जन्मभूमि परिसर में जाने का मार्ग मिला था. रास्ते काफी संकरे थे, भीड़ में समस्या होती थी. यह मार्ग काफी चौड़ा है. मेले में भी राम भक्तों को कोई असुविधा नहीं होगी. आसानी से रामभक्त व श्रद्धालु इस मार्ग के जरिए रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के परकोटे का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, तस्वीरों से जानिए कितना हो चुका है काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.