ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग्स मामला : नवाब मलिक ने वानखेड़े की साली पर लगाए आरोप, क्रांति रेडकर ने दिया जवाब - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने आज फिर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. मलिक ने दावा किया है कि समीर की साली भी ड्रग्स रैकेट से जुड़ी हैं. वानखेड़े ने इस पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि किसी महिला का नाम सार्वजनिक करना ठीक नहीं होता है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:39 PM IST

मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. इस क्रम में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को समीर वानखेड़े की साली हर्षिदा पर ड्रग रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया है.

नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'समीर दाऊद वानखेड़े, आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के व्यवसाय में हैं क्या? हालांकि उनका केस पुणे के कोर्ट में लंबित है. आप इसका जवाब दें. ये लीजिए सबूत. इसके साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ कागजात भी शेयर किए हैं.'

  • Sameer Dawood Wankhede, is your sister-in-law Harshada Dinanath Redkar involved in the drug business ?
    You must answer because her case is pending before the Pune court.
    Here is the proof pic.twitter.com/FAiTys156F

    — Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वानखेड़े का जवाब
नवाब मलिक के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा, 'गुड वर्क. डियर फ्रेंड. एक महिला का नाम सर्कुलेट करने के लिए. दरअसल, जब हम प्रेस रिलीज जारी करते हैं, तो हम महिला की गरिमा की सुरक्षा के लिए उसका नाम साझा नहीं करते. क्या किसी ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना सही है जिसके दो बच्चे और अपना परिवार है.'

वानखेडे़ ने आगे कहा कि ये केस 2008 का है, उस वह वक्त एनसीबी में नहीं थे, जबकि क्रांति रेडकर से उनकी शादी 2017 में हुई थी, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है.

क्रांति रेडकर का जवाब
नवाब मलिक द्वारा अपनी बहन पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए क्रांति रेडकर ने कहा है, 'मैं जानती हूं कि आपके पास नवाब मलिक द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर कई सवाल होंगे. मैं इतना कहना चाहती हूं कि मेरी बहन इस केस में एक पीड़ित रही है. हमारी लीगल टीम के मुताबिक यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है, इसलिए इस पर कोई वक्तव्य देना उचित नहीं होगा.'

उन्होंने कहा कि मेरी बहन नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब कानूनी तौर से देने जा रही है. वैसे भी समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें - समीर वानखड़े के पिता ने नवाब मलिक पर किया 1.25 करोड़ के मानहानि का मुकदमा

क्या है मामला?
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दंगल जारी है. मलिक द्वारा वानखेड़े और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

अपने आरोपों में मलिक दावा किया था कि वानखेड़े मुस्लिम हैं, उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है. मलिक का कहना है कि वानखेड़े अपनी प्राइवेट आर्मी चला रहे हैं, जिसके जरिए वह बेगुनाहों को फंसाकर वसूली करते हैं.

ये भी पढ़ें : नवाब मलिक का दावा, 'आर्यन को किडनैप कर क्रूज पर ले जाया गया, मामले में भाजपा नेता शामिल'

इतना ही नहीं एनसीपी नेता ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को किडनैप कर फिरौती मांगने का आरोप लगाया.

नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस
इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मुंबई उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है. मानहानि केस में समीर के पिता ने नवाब मलिक पर परिवार के लोगों के चरित्र को खराब करने, समीर पर अवैध उगाही का आरोप लगाने और समीर के चरित्र को मीडिया के सामने गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है. मामले में सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में अब बुधवार को सुनवाई होगी.

मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. इस क्रम में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को समीर वानखेड़े की साली हर्षिदा पर ड्रग रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया है.

नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'समीर दाऊद वानखेड़े, आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के व्यवसाय में हैं क्या? हालांकि उनका केस पुणे के कोर्ट में लंबित है. आप इसका जवाब दें. ये लीजिए सबूत. इसके साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ कागजात भी शेयर किए हैं.'

  • Sameer Dawood Wankhede, is your sister-in-law Harshada Dinanath Redkar involved in the drug business ?
    You must answer because her case is pending before the Pune court.
    Here is the proof pic.twitter.com/FAiTys156F

    — Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वानखेड़े का जवाब
नवाब मलिक के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा, 'गुड वर्क. डियर फ्रेंड. एक महिला का नाम सर्कुलेट करने के लिए. दरअसल, जब हम प्रेस रिलीज जारी करते हैं, तो हम महिला की गरिमा की सुरक्षा के लिए उसका नाम साझा नहीं करते. क्या किसी ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना सही है जिसके दो बच्चे और अपना परिवार है.'

वानखेडे़ ने आगे कहा कि ये केस 2008 का है, उस वह वक्त एनसीबी में नहीं थे, जबकि क्रांति रेडकर से उनकी शादी 2017 में हुई थी, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है.

क्रांति रेडकर का जवाब
नवाब मलिक द्वारा अपनी बहन पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए क्रांति रेडकर ने कहा है, 'मैं जानती हूं कि आपके पास नवाब मलिक द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर कई सवाल होंगे. मैं इतना कहना चाहती हूं कि मेरी बहन इस केस में एक पीड़ित रही है. हमारी लीगल टीम के मुताबिक यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है, इसलिए इस पर कोई वक्तव्य देना उचित नहीं होगा.'

उन्होंने कहा कि मेरी बहन नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब कानूनी तौर से देने जा रही है. वैसे भी समीर वानखेड़े का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें - समीर वानखड़े के पिता ने नवाब मलिक पर किया 1.25 करोड़ के मानहानि का मुकदमा

क्या है मामला?
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दंगल जारी है. मलिक द्वारा वानखेड़े और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

अपने आरोपों में मलिक दावा किया था कि वानखेड़े मुस्लिम हैं, उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है. मलिक का कहना है कि वानखेड़े अपनी प्राइवेट आर्मी चला रहे हैं, जिसके जरिए वह बेगुनाहों को फंसाकर वसूली करते हैं.

ये भी पढ़ें : नवाब मलिक का दावा, 'आर्यन को किडनैप कर क्रूज पर ले जाया गया, मामले में भाजपा नेता शामिल'

इतना ही नहीं एनसीपी नेता ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को किडनैप कर फिरौती मांगने का आरोप लगाया.

नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस
इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मुंबई उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है. मानहानि केस में समीर के पिता ने नवाब मलिक पर परिवार के लोगों के चरित्र को खराब करने, समीर पर अवैध उगाही का आरोप लगाने और समीर के चरित्र को मीडिया के सामने गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है. मामले में सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में अब बुधवार को सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.