हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार 15 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी बड़ी घोषणा की. बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का मजा दर्शक स्टेडियम में जाकर उठा पाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से यूएई में हो रही है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 सितंबर को खेला जाएगा.
-
NEWS - VIVO IPL 2021 set to welcome fans back to the stadiums.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/5mkO8oLTe3 #VIVOIPL
">NEWS - VIVO IPL 2021 set to welcome fans back to the stadiums.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 15, 2021
More details here - https://t.co/5mkO8oLTe3 #VIVOIPLNEWS - VIVO IPL 2021 set to welcome fans back to the stadiums.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 15, 2021
More details here - https://t.co/5mkO8oLTe3 #VIVOIPL
कोरोना के कारण भारत में इसका पहला चरण बीच में ही रोकना पड़ा था. इस बात की खासियत यह है कि इस बार दर्शक मैदान में होंगे.
यह भी पढ़ें: 'शास्त्री और कोहली हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट के महान प्रमोटर'
फैंस 16 सितंबर से मैच के टिकट खरीद पाएंगे. बीसीसीआई ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस बात की जानकारी दी. टिकट आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से खरीदे जा सकेंगे. इसके साथ ही प्लेटिनमलिस्ट.नेट (PlatinumList.net) के जरिए भी टिकटों की खरीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द क्यों हुआ, कारण एक पूर्व क्रिकेटर ने बताया
आईपीएल के 31 मुकाबले बाकी हैं जो दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सीमित दर्शकों के साथ खेले जाएंगे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार से नियमों का पालन किया जाएगा.