ETV Bharat / bharat

सेना में ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई, मिलेगा ₹63,200 वेतन - Punjab Regimental Center Recruitment Opportunities

भारतीय सेना (Indian Army) ने युवाओं के लिए नए पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regimental Centre) और सिख रेजिमेंटल सेंटर (Sikh Regimental Centre) में पदों पर भर्ती के अवसर हैं.

Punjab Regimental Centre
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: सेना की वर्दी किसे नहीं लुभाती, अगर आपकी उम्र और हुनर जरूरी अर्हताओं को पूरा करती हैं तो भारतीय सेना (Indian Army) की नए पदों पर भर्ती के जरिए देश सेवा का एक मौका आपको मिल सकता है. सेना पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regimental Centre) और सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (Ramgarh Cantt) (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती (Recruitment) होने का मौका दे रही है. ये पद सेना में अलग-अलग भूमिकाओं से जुड़े हुए हैं.

सेना भर्ती के पद और उनके लिए जरूरी योग्यताएं :

पदयोग्यता
कारपेंटर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता एवं लकड़ी के काम का ज्ञान.
कुक ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियलमान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता (ii) भारतीय खाना पकाने का ज्ञान और ट्रेड में दक्षता.
वॉशरमैन ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल

मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता

(ii) कपड़ों को अच्छी तरह धोने का ज्ञान

टेलर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल

मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष। (ii) सैन्य / नागरिक कपड़े सिलाई का ज्ञान,

LDC- 12वीं पास और अंग्रेजी टाइपिंग @35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग @30 शब्द प्रति मिनट.

कुक10वीं उत्तीर्ण.
बूटमेकर10वीं उत्तीर्ण.

भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. आइये देखते हैं कि कौन से पद के लिए क्या उम्र का निर्धारण किया गया है.

वर्गआयु
यूआर 18 से 25 वर्ष
ओबीसी18-28 वर्ष
एससी18-30 वर्ष
एसटी18-30 वर्ष

जानिए कौनसे पद के लिए कितने रिक्त पद हैं...

पदरिक्त
कारपेंटर ग्रुप 'सी' नॉन-इंडस्ट्रियल, नॉन-मिनिस्टीरियल 01
कुक ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल 06
वॉशरमैन ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल01
टेलर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल 01

सिख रेजिमेंटल सेंटर

पदरिक्त
एलडीसी 1
कुक 4
बूटमेकर 1

कितना मिलेगा वेतन...

शुरुआत करते हैं वेतन से, दरअसल पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में भर्ती ले रहे युवाओं को चयन होने पर रु 19,900- 63,200 तक वेतन मिलेगा, जिसमें वेतन में अंतर कार्य और ओहदे पर निर्भर करेगी.

कैसे करें आवेदन :

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदकों पंजाब रेजिमेंट में "द कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड - 829130 (झारखंड)" के पते पर और सिख रेजीमेंट के लिए "क्यूएम ऑफिस (सिव सेक), सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड - 829131 के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भेजना होगा.

गौरतलब है कि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर से लगाकर 26 दिन के भीतर है. वहीं सिख रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2022 है.

जरूरी नहीं कि सेना में सिर्फ ऐसे फ्रंटलाइनर्स की जरूरत हो जो युद्ध या किसी अभियान को अंजाम दे. सेना में एक बड़ी तादाद उन लोगों की है जो लड़ने वाले सैनिकों को हर जरूरी सहयोग देते हैं. यह भर्ती इन्हीं पदों के लिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: सेना की वर्दी किसे नहीं लुभाती, अगर आपकी उम्र और हुनर जरूरी अर्हताओं को पूरा करती हैं तो भारतीय सेना (Indian Army) की नए पदों पर भर्ती के जरिए देश सेवा का एक मौका आपको मिल सकता है. सेना पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regimental Centre) और सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (Ramgarh Cantt) (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती (Recruitment) होने का मौका दे रही है. ये पद सेना में अलग-अलग भूमिकाओं से जुड़े हुए हैं.

सेना भर्ती के पद और उनके लिए जरूरी योग्यताएं :

पदयोग्यता
कारपेंटर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता एवं लकड़ी के काम का ज्ञान.
कुक ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियलमान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता (ii) भारतीय खाना पकाने का ज्ञान और ट्रेड में दक्षता.
वॉशरमैन ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल

मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता

(ii) कपड़ों को अच्छी तरह धोने का ज्ञान

टेलर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल

मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष। (ii) सैन्य / नागरिक कपड़े सिलाई का ज्ञान,

LDC- 12वीं पास और अंग्रेजी टाइपिंग @35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग @30 शब्द प्रति मिनट.

कुक10वीं उत्तीर्ण.
बूटमेकर10वीं उत्तीर्ण.

भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. आइये देखते हैं कि कौन से पद के लिए क्या उम्र का निर्धारण किया गया है.

वर्गआयु
यूआर 18 से 25 वर्ष
ओबीसी18-28 वर्ष
एससी18-30 वर्ष
एसटी18-30 वर्ष

जानिए कौनसे पद के लिए कितने रिक्त पद हैं...

पदरिक्त
कारपेंटर ग्रुप 'सी' नॉन-इंडस्ट्रियल, नॉन-मिनिस्टीरियल 01
कुक ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल 06
वॉशरमैन ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल01
टेलर ग्रुप 'सी' नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल 01

सिख रेजिमेंटल सेंटर

पदरिक्त
एलडीसी 1
कुक 4
बूटमेकर 1

कितना मिलेगा वेतन...

शुरुआत करते हैं वेतन से, दरअसल पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में भर्ती ले रहे युवाओं को चयन होने पर रु 19,900- 63,200 तक वेतन मिलेगा, जिसमें वेतन में अंतर कार्य और ओहदे पर निर्भर करेगी.

कैसे करें आवेदन :

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदकों पंजाब रेजिमेंट में "द कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड - 829130 (झारखंड)" के पते पर और सिख रेजीमेंट के लिए "क्यूएम ऑफिस (सिव सेक), सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड - 829131 के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भेजना होगा.

गौरतलब है कि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर से लगाकर 26 दिन के भीतर है. वहीं सिख रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2022 है.

जरूरी नहीं कि सेना में सिर्फ ऐसे फ्रंटलाइनर्स की जरूरत हो जो युद्ध या किसी अभियान को अंजाम दे. सेना में एक बड़ी तादाद उन लोगों की है जो लड़ने वाले सैनिकों को हर जरूरी सहयोग देते हैं. यह भर्ती इन्हीं पदों के लिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 25, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.