प्रयागराज : जिले के होलागढ़ इलाके में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उड़ान भरने के बाद अचानक आई खराबी के कारण पायलटों ने आपात स्थिति से बचने के लिए लैंडिंग का फैसला लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को दूर कर सुरक्षा घेरा बनाया. तकनीकी ने मौके पर पहुंचकर खराबी को दूर किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी. करीब दो घंटे तक हेलीकॉप्टर खेत में ही पड़ा रहा.
मुख्यालय से हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान : शनिवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने मध्य वायु कमांड सेंटर मुख्यालय बमरौली से रूटीन उड़ान भरी. कुछ दूर जाने के बाद वायुसेना के BFTS हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. आगे उड़ान जारी रखने में जोखिम को देखते हुए पायलटों ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया. इसकी सूचना मध्य वायु कमांड सेंटर मुख्यालय कंट्रोल रूम को दी. पायलटों ने होलागढ़ इलाके में सुरक्षित स्थान देखकर खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
हेलीकॉप्टर देख गांव वालों की जुटी भीड़ : शनिवार की सुबह तकनीकी खराबी की वजह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर को होलागढ़ पावर हाउस के पास उतारा गया. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ बढ़ती देखकर पुलिस ने हेलीकॉप्टर के चारों तरफ से सर्किल बनाकर उसकी घेराबंदी की. जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिल रही थी. मौके पर भीड़ बढ़ती जा रही थी. इससे पहले एयरफोर्स की तरफ से 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस पर एयर शो का आयोजन किया गया था. इसे देखने के लिए प्रयागराज में 27 लाख से अधिक लोग जुट गए थे. सड़कों पर पैदल चलने की भी जगह नहीं थी.
तकनीकी टीम ने दूर की खराबी : भारतीय वायुसेना के मध्य वायु कमांड सेंटर के पीआरओ विंग कमांडर समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत की वजह से हेलीकॉप्टर को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर उतारा गया. मुख्यालय से टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने तकनीकी खराबी को दूर किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी. वहीं खेत में करीब दो घंटे हेलीकॉप्टर रहा, उसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना में 39 साल तक सेवा देने वाला एएन-32 विमान होगा रिटायर, कई अहम ऑपरेशन में रहा है शामिल
वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन