ETV Bharat / bharat

मुस्लिम महिला के साथ जा रहे हिंदू पति से बाजार में अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : May 27, 2023, 6:55 PM IST

Updated : May 27, 2023, 9:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी में मुस्लिम महिला अपने हिंदू पति के साथ बाजार गई थी. वहीं पर कुछ मुस्लिम युवकों ने महिला को पहचान लिया और कहा, दूसरे समुदाय के युवक के साथ क्या कर रही हो. देखें, वायरल वीडियो में महिला और युवकों के बीच किस प्रकार की बहस हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुस्लिम महिला और उसके पति के साथ बीच बाजार हुई अभद्रता का वायरल वीडियो

मुरादाबाद: बुर्का पहनकर हिन्दू युवक के साथ बाजार में घूमने पर कुछ लोगों ने दोनों के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट की थी. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पांच दिन पहले हुई इस घटना के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इसमें मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बाजार गई थी. तभी वहां पर महिला को उसके समुदाय के लोगों ने पहचान लिया और अभद्रता शुरू कर दी. उसके पति के साथ मारपीट भी की.

अभद्रता करने वाले युवकों का कहना था कि मुस्लिम होने के बाद दूसरे युवक के साथ क्यों घूम रही हो. युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल ना करने के एवज में रुपए मांगे. लेकिन, जब मांग पूरी नहीं हुई तो वीडियो वायरल कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले युवक को जेल भेज दिया है.

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र का है. यहां एक मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बुर्का पहनकर बाजार गई थी. बाजार में महिला को कुछ मुस्लिम युवकों ने पहचान लिया और भड़क गए. युवकों ने महिला से बदसलूकी करनी शुरू कर दी, जिसका विरोध हिन्दू पति ने किया तो उसके साथ मारपीट की.

बदसलूकी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 22 मई का बताया जा रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वीडियो वायरल न करने के एवज में युवक कासिम की तरफ से रुपये की मांग की जा रही थी. जब रुपये नहीं दिए गए तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है.

मुस्लिम युवती व हिंदू युवक ने की थी कोर्ट मैरिज : मुस्लिम महिला ने बताया कि पास के एक अस्पताल में वह नर्स है. हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. लेकिन यह बात अभी तक परिजनों को नहीं पता है. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बाजार में गई थी. बाजार में कुछ मुस्लिम युवकों ने अभद्रता की. मुस्लिम युवकों ने महिला को रोककर कहा था, वह दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही है. मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी को भाया बनारसी पान और गोल-गप्पा, बोले- पीएम मोदी को देख हुआ मन

मुस्लिम महिला और उसके पति के साथ बीच बाजार हुई अभद्रता का वायरल वीडियो

मुरादाबाद: बुर्का पहनकर हिन्दू युवक के साथ बाजार में घूमने पर कुछ लोगों ने दोनों के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट की थी. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पांच दिन पहले हुई इस घटना के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इसमें मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बाजार गई थी. तभी वहां पर महिला को उसके समुदाय के लोगों ने पहचान लिया और अभद्रता शुरू कर दी. उसके पति के साथ मारपीट भी की.

अभद्रता करने वाले युवकों का कहना था कि मुस्लिम होने के बाद दूसरे युवक के साथ क्यों घूम रही हो. युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल ना करने के एवज में रुपए मांगे. लेकिन, जब मांग पूरी नहीं हुई तो वीडियो वायरल कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले युवक को जेल भेज दिया है.

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र का है. यहां एक मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बुर्का पहनकर बाजार गई थी. बाजार में महिला को कुछ मुस्लिम युवकों ने पहचान लिया और भड़क गए. युवकों ने महिला से बदसलूकी करनी शुरू कर दी, जिसका विरोध हिन्दू पति ने किया तो उसके साथ मारपीट की.

बदसलूकी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो 22 मई का बताया जा रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वीडियो वायरल न करने के एवज में युवक कासिम की तरफ से रुपये की मांग की जा रही थी. जब रुपये नहीं दिए गए तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है.

मुस्लिम युवती व हिंदू युवक ने की थी कोर्ट मैरिज : मुस्लिम महिला ने बताया कि पास के एक अस्पताल में वह नर्स है. हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. लेकिन यह बात अभी तक परिजनों को नहीं पता है. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक मुस्लिम महिला अपने हिन्दू पति के साथ बाजार में गई थी. बाजार में कुछ मुस्लिम युवकों ने अभद्रता की. मुस्लिम युवकों ने महिला को रोककर कहा था, वह दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही है. मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी को भाया बनारसी पान और गोल-गप्पा, बोले- पीएम मोदी को देख हुआ मन

Last Updated : May 27, 2023, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.