लखनऊ/मऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा और मऊ में सपा नेताओं के आवास व कार्यालय पर छापेमारी की. इसमें आगरा के मनोज यादव, लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मऊ के राजीव राय सहित करीब 12 लोगों के घरों की छानबीन चल रही है. वहीं, छापेमारी की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे और हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच रही गई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की सियासी चाल करार देते केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा यह भलीभांति समझ गई है कि इस बार यूपी में उसकी पराजय तय है. इसलिए अब चुनाव से पहले ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. लेकिन सच यह है कि आज सूबे की जनता भाजपा से परेशान है.
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हार सता रही है. अभी तो भाजपा का हर बड़ा नेता यहां प्रचार को आएगा. खैर, अभी इनकम टैक्स विभाग को उतारा गया है और आगे ईडी और सीबीआई के भी उतरने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं. उनके घर पर छापेमारी और वो भी ठीक चुनाव से पहले यह साबित करता है कि अब भाजपा अपने हार के भय से भयभीत है.
लखनऊ के गोमती नगर स्थित नीतू यादव के घर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. नीटू यादव अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं. कहा जाता है कि अगर अखिलेश से किसी को मिलना है तो नीटू के माध्यम से ही मिल सकता है.
लखनऊ के शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई. राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. इसकी जानकारी होते ही सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. छापा मारने वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम मऊ पहुंची हैं.
हंगामा कर रहे सपाइयों का कहना है कि सरकार हताश और निराश है. जिले में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके चलते सरकार ने द्वेष भावना से यह कदम उठाया है. सरकार फर्जी तरीके से राजीव राय को फंसाना चाहती है. हंगामे की खबर पाकर गेट के पास आकर राजीव राय ने हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत कराने की कोशिश की और बताया कि यह इनकम टैक्स का छापा है. सरकार के पास मेरे खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हार के बाद दूसरी बार अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में उत्साह
सपा नेता राजीव राय ने कहा कि यह पूरी कार्यवाही राजनीतिक रूप से की जा रही है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. वह जनता के बीच बने रहेंगे और जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज तक उनके ऊपर एक एफआईआर भी दर्ज नहीं है. उनकी सारी कमाई मेहनत की है.
राजीव राय 2014 लोकसभा का चुनाव मऊ के घोसी सीट से लड़े थे. वहीं, कुछ सप्ताह पहले राजीव राय ने मऊ में अपना निवास बनाया है. इसके बाद से उन्होंने मऊ में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. राजीव राय बलिया के मूल निवासी हैं और बेंगलुरु में इनका सारा कारोबार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप