लखनऊः उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांचों हत्यारोपियों पर इनाम की राशि 2.5-2.5 लाख से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपए कर दी गई है. प्रदेश के गृह विभाग की ओर से यह इनामी राशि बढ़ाई गई है. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद आरोपियों पर इनाम की रकम बढ़ाई गई है.
उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन बीत जाने के बाद भी अतीक अहमद के बेटे असद व अन्य चार शूटर्स का कोई भी सुराग न मिलने पर इनके सिर पर रखे गए ढाई लाख के इनाम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है. पांच का लाख का इनामी होने के बाद असद अहमद अतीक अहमद के परिवार का सबसे बड़ा इनामी और यूपी का मोस्ट वांटेड बन गया है. गृह विभाग ने राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इन पांचों आरोपियों के खिलाफ इनाम राशि बढ़ाई गई है.
राज्यपाल की संस्तुति के बाद गृह विभाग ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसमें असद अहमद पुत्र अतीक अहमद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर शामिल हैं.
पहले भी यूपी पुलिस बढ़ा चुकी है इनाम राशि
इससे पहले भी यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई थी. यूपी पुलिस ने कहा था कि यूपी के डीजीपी द्वारा प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को घटित आपराधिक घटना में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने या उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने पर प्रति अभियुक्त ढाई लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है. यूपी पुलिस की कई टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत हैं.
ये है पूरा मामला
24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक शूटर अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं, इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मुस्लिम हॉस्टल में मौजूद अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया.