ETV Bharat / bharat

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- आजम खां का हो सकता है एनकाउंटर, परमहंस आचार्य नरपिशाच

बहराइच में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya Azam Khan) ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. सपा नेता आजम खां को बेकसूर बताया. कहा कि उन्हें बदले की भावना से जेल में डाला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 4:02 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

बहराइच : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विजयदशमी पर श्रावस्ती जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहराइच के डीएम तिराहा स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद मौर्य के यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का अंदेशा सही है, उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्होंने मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी के आरोप में भी जेल काटी है. वह बेकसूर हैं.

साधु के वेष में हैं आतंकी : परमहंस आचार्य की ओर से दिए गए सिर कलम करने पर इनाम वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि परमहंस आचार्य कोई साधु, संत या धर्माचार्य नहीं हैं. बल्कि वह नरपिशाच हैं. यह सब धर्माचार्य के भेष में पेशेवर अपराधी हैं. साधु के वेष में ही आतंकी और नरपिशाच बाहर आ रहे हैं. किसी की जीभ काटने की सुपारी देना, किसी का गला काटने की सुपारी देना, ये किसी भी साधु या धर्माचार्य का चरित्र हो ही नही सकता. ये कुख्यात अपराधी किस्म के लोग हैं. जिनका चरित्र उनकी भाषा से बाहर आ रहा है. इस प्रकार की बोली बोलने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस गूंगी बहरी बनकर तमाशा देख रही है.

लोकतंत्र को खत्म कर रही भाजपा सरकार : सपा नेता ने कहा कि यह योगी का जंगलराज है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उसी का यह नतीजा है कानून राज खत्म हुआ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अखिलेश पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर और विधानसभा स्तर के लोग इस पार्टी के गठबंधन के महत्व को नहीं समझ रहे हैं. पार्टी का गठबंधन सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच में हुआ है. भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. सपा नेता आजम खान को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा अब लोगों के सामने आ रहा है.

आजम खान राजनीतिक द्वेष के शिकार : स्वामी प्रसाद मौर्य ने काह कि पिछले 27 महीने से निर्दोष आजम खान जेल की सजा काट रहे हैं, वह भी मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी में, जबकि कोर्ट से अभी तक अपराध साबित नहीं हुआ है. आजम खान बहुत वरिष्ठ नेता हैं. कई बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता विरोधी दल के साथ लोकसभा और राज्यसभा में सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा का ऐसा बरताव सामने आ रहा है, भाजपा लोकतंत्र को कुचलना चाहती है. यही कारण है कि आजम खान उनके राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार हुए हैं.

यह भी पढ़ें : आजम खान की सजा पर सपा महासचिव राम गोपाल का बयान, बोले- उत्तर प्रदेश में हो रहा है मुसलमानों का उत्पीड़न

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक नाटक, जिन्ना नहीं हिंदू महासभा के कारण हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा

स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

बहराइच : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विजयदशमी पर श्रावस्ती जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने बहराइच के डीएम तिराहा स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद मौर्य के यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का अंदेशा सही है, उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्होंने मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी के आरोप में भी जेल काटी है. वह बेकसूर हैं.

साधु के वेष में हैं आतंकी : परमहंस आचार्य की ओर से दिए गए सिर कलम करने पर इनाम वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि परमहंस आचार्य कोई साधु, संत या धर्माचार्य नहीं हैं. बल्कि वह नरपिशाच हैं. यह सब धर्माचार्य के भेष में पेशेवर अपराधी हैं. साधु के वेष में ही आतंकी और नरपिशाच बाहर आ रहे हैं. किसी की जीभ काटने की सुपारी देना, किसी का गला काटने की सुपारी देना, ये किसी भी साधु या धर्माचार्य का चरित्र हो ही नही सकता. ये कुख्यात अपराधी किस्म के लोग हैं. जिनका चरित्र उनकी भाषा से बाहर आ रहा है. इस प्रकार की बोली बोलने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस गूंगी बहरी बनकर तमाशा देख रही है.

लोकतंत्र को खत्म कर रही भाजपा सरकार : सपा नेता ने कहा कि यह योगी का जंगलराज है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उसी का यह नतीजा है कानून राज खत्म हुआ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अखिलेश पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर और विधानसभा स्तर के लोग इस पार्टी के गठबंधन के महत्व को नहीं समझ रहे हैं. पार्टी का गठबंधन सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच में हुआ है. भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. सपा नेता आजम खान को लेकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा अब लोगों के सामने आ रहा है.

आजम खान राजनीतिक द्वेष के शिकार : स्वामी प्रसाद मौर्य ने काह कि पिछले 27 महीने से निर्दोष आजम खान जेल की सजा काट रहे हैं, वह भी मुर्गी, बकरी और भैंस चोरी में, जबकि कोर्ट से अभी तक अपराध साबित नहीं हुआ है. आजम खान बहुत वरिष्ठ नेता हैं. कई बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता विरोधी दल के साथ लोकसभा और राज्यसभा में सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा का ऐसा बरताव सामने आ रहा है, भाजपा लोकतंत्र को कुचलना चाहती है. यही कारण है कि आजम खान उनके राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार हुए हैं.

यह भी पढ़ें : आजम खान की सजा पर सपा महासचिव राम गोपाल का बयान, बोले- उत्तर प्रदेश में हो रहा है मुसलमानों का उत्पीड़न

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक नाटक, जिन्ना नहीं हिंदू महासभा के कारण हुआ भारत-पाकिस्तान का बंटवारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.