आगरा : डांस शो 'चक धूम धूम' में विजेता बनकर ताजनगरी का नाम रोशन करने वाले अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव इन दिनों अपने माता-पिता में चल रहे विवाद के कारण परेशान हैं. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आगरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. इसके अलावा लोगों से समर्थन भी मांगा है. उनका 30 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
घर में सीसीटीवी लगवाने को लेकर रार : शहर के अवधपुरी निवासी स्पर्श श्रीवास्तव ने डांस 'चक धूम धूम' में विजेता बनकर रातोंरात चर्चा में आ गए थे. इसके बाद से वह लगातार बॉलीवुड में सक्रिय है. कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव अपनी मां रागिनी श्रीवास्तव और पिता दिनेश श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद से परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आगरा पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. स्पर्श के माता-पिता के विवाद में घरेलू हिंसा का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन हैं. स्पर्श श्रीवास्तव झांसी में एक वेब सीरीज की शूटिंग खत्म कर आगरा लौटे हैं.
एक ही घर में रहते हैं माता-पिता : स्पर्श की मां रागिनी और पिता दिनेश श्रीवास्तव एक ही घर में रहते हैं. रागिनी ने अपने पति और बड़े बेटे पर बीते दिनों मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. स्पर्श अवधपुरी स्थित घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहते हैं, लेकिन पिता दिनेश ने कैमरा नहीं लगने दिया. कैमरा लगाने आए कारीगर को उन्होंने फटकार कर भगा दिया. बात हाथापाई तक पहुंच गई. अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव, मां रागिनी के साथ शनिवार को आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि कमिश्नर से मुलाकात नहीं हो सकी.
पिता बोले- तीन कमरों पर रागिनी का कब्जा : अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र भी दिया है. उन्होंने मां रागिनी की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. स्पर्श की मां ने बीते दिनों पति दिनेश श्रीवास्तव और बड़े बेटे पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अब स्पर्श श्रीवास्तव ने लिखित रूप में पिता, भाई और भाभी पर अपनी मां को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में स्पर्श के पिता दिनेश श्रीवास्तव का कहना है कि घर में चार कमरे हैं. तीन कमरों पर रागिनी का कब्जा है. उनके पास गुजर-बसर करने को सिर्फ एक कमरा है. घर के हर एक कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवाने से निजता की हानि होगी. इसीलिए सीसीटीवी नहीं लगने दिए.
जामताड़ा और लापता लेडीज में बिखेरा था अभिनय का जादू : देश के साइबर फ्रॉड क्राइम के ऊपर बनी वेब सीरीज जामताड़ा में सनी का रोल निभाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. लापता लेडीज, कॉलर बोम्ब वेब सीरीज में भी स्पर्श काम कर चुके हैं. साल 2010 में स्पर्श श्रीवास्तव ने चक धूम धूम के विजेता बने थे. उसके बाद स्पर्श ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्पर्श की कई फिल्में आने वाली हैं. 26 जनवरी 2024 को अमेजॉन प्राइम पर ए वन मेरे वतन रिलीज होने वाली है. अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जामताड़ा 2 भी जल्द आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : 'जामताड़ा' का अनुभव मेरे साथ ताउम्र रहेगा : स्पर्श श्रीवास्तव
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 में भाग्यश्री, IAS ऋतु सुहास और पंखुड़ी गिडवानी बिखेरेंगी फैशन का जलवा