फर्रुखाबादः जिले में एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि उसने नमाज पढ़ने के दौरान केसरिया रंग का कुर्ता पहना था. इस पर इमाम ने उसके रोका और कहा कि दोबारा इस रंग का लिबास पहनकर मस्जिद में न आना. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला निवासी कुंंवर आसिफ अली ने मोहल्ला कोट स्थित जामा मस्जिद के इमाम महताब हाफिज पर थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर में जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए मोहल्ला कोट स्थित जामा मस्जिद गया था. उस समय केसरिया रंग का कुर्ता पहने हुए था. नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद के इमाम मेहताब हाफिज रोक लिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि आगे से इस रंग का लिबास पहनकर नहीं आना, यह हिंदुओं का रंग है. इस रंग में नमाज अदा नहीं की जा सकती है. जिसके बाद उसने तर्क देकर कहा कि सभी रंग अल्लाह के हैं फिर इस रंग पर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है.
कुअंर आसिफ ने आरोप लगाया है कि इसके बाद इमाम ने धमकी देते हुए कहा कि अभी मुस्लिम हुकूमत होती तो तुम्हें ढंग से समझा दिया जाता. आइंदा अगर इस रंग का लिबास पहनकर मस्जिद में आ गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. इमाम ने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करके जाने के लिए कह दिया. कुंवर आसिफ अली ने कहा कि लिबास के रंग के आधार पर मेरे साथ भेदभाव किया गया.शमशाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.