ETV Bharat / bharat

IIT Madras की अनूठी पहल, अब घर बैठे सीखें कंप्यूटर साइंस

कंप्यूटर साइंस में आपकी रुचि है और आप महंगे इंस्टीट्यूट में नहीं पढ़ सकते या जिनकी उम्र अब कॉलेज में पढ़ाई की नहीं है लेकिन कंप्यूटर साइंस सीखना चाहते हैं तो उनके लिए ये खबर खास है.

IIT Madras
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
author img

By

Published : May 5, 2022, 10:21 AM IST

Updated : May 5, 2022, 11:40 AM IST

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने अनूठी पहल की है. संस्थान ने आम लोगों को लिए कंप्यूटर साइंस का पाठ्यक्रम शुरू किया है. बुधवार को संस्थान द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक पोर्टल बनाया गया है, जिस पर एक्सेस कर कोई भी कंप्यूटर साइंस के पाठ्यक्रम सीख सकता है. कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम पोर्टल http://nsm.iitm.ac.in/cse/ प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर, कंप्यूटर और एल्गोरिदम पर हैं.

इन पाठ्यक्रमों में कोविड -19 महामारी के दौरान IIT मद्रास में छात्रों को पढ़ाए गए लाइव व्याख्यान की यूट्यूब रिकॉर्डिंग भी है. आईआईटी मद्रास में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (सीएसई) के प्रमुख प्रो. सी. चंद्रशेखर (Prof. C. Chandra Sekhar) ने कहा, 'पोर्टल पर स्नातक स्तर और स्नातक स्तर पर सीएसई कोर पाठ्यक्रमों की लाइव व्याख्यान की रिकॉर्डिंग भी है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए इन पाठ्यक्रमों के विषयों की अंतर्निहित अवधारणाओं और सिद्धांतों को सही तरीके से सीखने में मददगार होने की उम्मीद है.'

चंद्रशेखर ने कहां 'इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों के लिए भी यह जानना फायदेमंद होगा कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में महत्वपूर्ण और मौलिक विषयों को प्रभावी ढंग से कैसे पढ़ाया जाए. छात्रों की समस्या का निवारण कैसे किया जाए. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीएसई के मुख्य विषयों को पढ़ाने और सीखने की गुणवत्ता में सुधार के लिए पोर्टल का उपयोग किया जाएगा.'

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रूपेश नसरे ने कहा, 'पोर्टल उन छात्रों की मदद के लिए बनाया गया है जो IIT मद्रास में नहीं पढ़ सकते हैं, खासकर देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग. अब उन्हें उसी पाठ्यक्रम तक पहुंच प्राप्त होगी जो संस्थान में पढ़ाया जाता है. यह पहल सुनिश्चित करेगी कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री सभी छात्रों के लिए सुलभ हो.'

पढ़ें- आईआईटी मद्रास ने शुरू किया ब्रेन सेंटर

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने अनूठी पहल की है. संस्थान ने आम लोगों को लिए कंप्यूटर साइंस का पाठ्यक्रम शुरू किया है. बुधवार को संस्थान द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक पोर्टल बनाया गया है, जिस पर एक्सेस कर कोई भी कंप्यूटर साइंस के पाठ्यक्रम सीख सकता है. कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम पोर्टल http://nsm.iitm.ac.in/cse/ प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर, कंप्यूटर और एल्गोरिदम पर हैं.

इन पाठ्यक्रमों में कोविड -19 महामारी के दौरान IIT मद्रास में छात्रों को पढ़ाए गए लाइव व्याख्यान की यूट्यूब रिकॉर्डिंग भी है. आईआईटी मद्रास में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (सीएसई) के प्रमुख प्रो. सी. चंद्रशेखर (Prof. C. Chandra Sekhar) ने कहा, 'पोर्टल पर स्नातक स्तर और स्नातक स्तर पर सीएसई कोर पाठ्यक्रमों की लाइव व्याख्यान की रिकॉर्डिंग भी है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए इन पाठ्यक्रमों के विषयों की अंतर्निहित अवधारणाओं और सिद्धांतों को सही तरीके से सीखने में मददगार होने की उम्मीद है.'

चंद्रशेखर ने कहां 'इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों के लिए भी यह जानना फायदेमंद होगा कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में महत्वपूर्ण और मौलिक विषयों को प्रभावी ढंग से कैसे पढ़ाया जाए. छात्रों की समस्या का निवारण कैसे किया जाए. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीएसई के मुख्य विषयों को पढ़ाने और सीखने की गुणवत्ता में सुधार के लिए पोर्टल का उपयोग किया जाएगा.'

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रूपेश नसरे ने कहा, 'पोर्टल उन छात्रों की मदद के लिए बनाया गया है जो IIT मद्रास में नहीं पढ़ सकते हैं, खासकर देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग. अब उन्हें उसी पाठ्यक्रम तक पहुंच प्राप्त होगी जो संस्थान में पढ़ाया जाता है. यह पहल सुनिश्चित करेगी कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री सभी छात्रों के लिए सुलभ हो.'

पढ़ें- आईआईटी मद्रास ने शुरू किया ब्रेन सेंटर

Last Updated : May 5, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.