ETV Bharat / bharat

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए ऑफिशियल्स की घोषणा की - Sports News

आईसीसी ने गुरुवार को राउंड वन मैचों और आगामी 2021 पुरुष टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की.

T 20 World Cup  ICC  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  आईसीसी  पुरुष टी 20 विश्व कप  Sports News in Hindi  खेल समाचार  International Cricket Council  ICC  Men's T20 World Cup  Sports News
आईसीसी टी-20 विश्व कप
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 11:13 AM IST

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को राउंड वन मैचों और आगामी 2021 पुरुष टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की. इसमें दुनिया भर के 20 सर्वश्रेष्ठ मैच अधिकारी शामिल हैं.

बता दें, नितिन मेनन सूची में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं, जबकि जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे. 45 मैचों के टूनार्मेंट के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रेफरी में तीन अंपायर शामिल हैं, जो अपने छठे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में अंपायर होंगे, जिसमें अलीम डार, मरैस इरास्मस और रॉड टकर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: राहुल के दमदार पारी ने पंजाब को छह विकेट से जिताया

आईसीसी के रिलीज अनुसार, श्रीलंका के कुमार धर्मसेना, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल के लिए मैदानी अंपायरों में से एक थे, और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी टूर्नामेट का पहला मैच जो ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा उसके लिए अंपायर होंगे.

एक अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी, काफी अनुभवी रंजन मदुगले, मैच रेफरी होंगे, जिसमें रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर और अहसान रजा चौथे अधिकारी होंगे.

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को राउंड वन मैचों और आगामी 2021 पुरुष टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की. इसमें दुनिया भर के 20 सर्वश्रेष्ठ मैच अधिकारी शामिल हैं.

बता दें, नितिन मेनन सूची में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं, जबकि जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी होंगे. 45 मैचों के टूनार्मेंट के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रेफरी में तीन अंपायर शामिल हैं, जो अपने छठे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में अंपायर होंगे, जिसमें अलीम डार, मरैस इरास्मस और रॉड टकर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021: राहुल के दमदार पारी ने पंजाब को छह विकेट से जिताया

आईसीसी के रिलीज अनुसार, श्रीलंका के कुमार धर्मसेना, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल के लिए मैदानी अंपायरों में से एक थे, और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी टूर्नामेट का पहला मैच जो ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा उसके लिए अंपायर होंगे.

एक अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी, काफी अनुभवी रंजन मदुगले, मैच रेफरी होंगे, जिसमें रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर और अहसान रजा चौथे अधिकारी होंगे.

Last Updated : Oct 8, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.