ETV Bharat / bharat

इस पूर्व कप्तान का दावा, ICC T-20 World Cup यह टीम जीतेगी - खेल समाचार

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतने में सक्षम है.

T 20 World Cup  ICC  Australia Cricket team  Ricky Ponting  टी 20 विश्व कप  पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग  Sports News in Hindi  खेल समाचार
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 3:10 PM IST

मेलबर्न: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतने में सक्षम है. अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. पोंटिंग इस बात से खुश हैं कि टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है.

पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, इंग्लिस को अवसर मिलते देखना सुखद है. वह मजे के लिए स्कोर करते हैं और अगर उन्हें लिया गया है तो यह बेहतरीन है. ओवरऑल यह अच्छी टीम है और मेरे ख्याल से टी-20 विश्व कप जीतने में सक्षम है.

  • Awesome to see Inglis get his opportunity in the squad, he's been scoring runs for fun and if Ellis is called on it's a great story for how far he's come since moving to Tassie. Overall it's a brilliant squad of players that I think are capable of winning the World Cup. https://t.co/jc0WeLf4Hx

    — Ricky Ponting AO (@RickyPonting) August 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: पीटरसन ने टेस्ट के प्रति कोहली के जूनून को बताया अद्भुत

टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है. मैक्सवेल एडम जम्पा, एश्टन एगर और मिशेल स्वीपसन के साथ टीम के स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प होंगे.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli 13 Years: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 13 साल पूरे, जानें अब तक का सफर

ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत सुपर-12 स्टेज में 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले से करेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पहले राउंड से क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-1 में है.

मेलबर्न: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतने में सक्षम है. अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. पोंटिंग इस बात से खुश हैं कि टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है.

पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा, इंग्लिस को अवसर मिलते देखना सुखद है. वह मजे के लिए स्कोर करते हैं और अगर उन्हें लिया गया है तो यह बेहतरीन है. ओवरऑल यह अच्छी टीम है और मेरे ख्याल से टी-20 विश्व कप जीतने में सक्षम है.

  • Awesome to see Inglis get his opportunity in the squad, he's been scoring runs for fun and if Ellis is called on it's a great story for how far he's come since moving to Tassie. Overall it's a brilliant squad of players that I think are capable of winning the World Cup. https://t.co/jc0WeLf4Hx

    — Ricky Ponting AO (@RickyPonting) August 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: पीटरसन ने टेस्ट के प्रति कोहली के जूनून को बताया अद्भुत

टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है. मैक्सवेल एडम जम्पा, एश्टन एगर और मिशेल स्वीपसन के साथ टीम के स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प होंगे.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli 13 Years: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 13 साल पूरे, जानें अब तक का सफर

ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत सुपर-12 स्टेज में 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले से करेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम गत विजेता वेस्टइंडीज, 2010 की चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पहले राउंड से क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-1 में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.