ETV Bharat / bharat

केरल में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा दिन, उमड़ी भीड़ - तिरुवनंतपुरम न्यूज़

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सफल होती दिख रही है. केरल में इस यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पदयात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी यात्रा वेल्लायानी जंक्शन (Vellayani Junction) से शुरू की है और यह कझाकुट्टोम (Kazhakuttom) में जाकर खत्म होगी.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:56 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे दिन सोमवार को यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सुबह वेल्लायानी जंक्शन (Vellayani Junction) से पदयात्रा शुरू की. राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, वहीं लोग राहुल की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए भी सड़क के दोनों ओर एकत्र हुए. इससे पहले रविवार को नेमोम में पहले दिन की यात्रा समाप्त होने पर राहुल गांधी ने कहा कि केरल सभी का सम्मान करता है और खुद को कभी विभाजित नहीं होने देता और न ही नफरत फैलने देता है.

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक प्रकार से इन्ही विचारों का विस्तार है. उन्होंने कहा कि एकजुट रहना तथा सौहार्द के साथ मिल कर काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य बात है और उन्होंने देश को यह दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा कि केरल यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता है. राज्य में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और दिन बीतने के साथ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

  • केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन की शुरुआत नेमन से की। #BharatJodoYatra pic.twitter.com/8Voqdg79qC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

गौरतलब है कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और इसके अलावा राज्य में पार्टी का आधार काफी मजबूत है. कांग्रेस पार्टी की ओर से साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को यह पद यात्रा पूर्वाह्न करीब 11 बजे पट्टोम में रुकेगी, फिर शाम पांच बजे कझाकुट्टोम (Kazhakuttom) के लिए रवाना होगी और वहां पहुंच कर दूसरे दिन की यात्रा समाप्त हो जाएगी. जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को केरल पहुंची थी. यह यात्रा 19 दिनों में राज्य के सात जिलों से होते हुई एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू और कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. इस यात्रा के दौरान देश के 22 शहरों में रैलियां होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे दिन सोमवार को यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सुबह वेल्लायानी जंक्शन (Vellayani Junction) से पदयात्रा शुरू की. राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, वहीं लोग राहुल की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए भी सड़क के दोनों ओर एकत्र हुए. इससे पहले रविवार को नेमोम में पहले दिन की यात्रा समाप्त होने पर राहुल गांधी ने कहा कि केरल सभी का सम्मान करता है और खुद को कभी विभाजित नहीं होने देता और न ही नफरत फैलने देता है.

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक प्रकार से इन्ही विचारों का विस्तार है. उन्होंने कहा कि एकजुट रहना तथा सौहार्द के साथ मिल कर काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य बात है और उन्होंने देश को यह दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा कि केरल यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता है. राज्य में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और दिन बीतने के साथ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

  • केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन की शुरुआत नेमन से की। #BharatJodoYatra pic.twitter.com/8Voqdg79qC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव

गौरतलब है कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और इसके अलावा राज्य में पार्टी का आधार काफी मजबूत है. कांग्रेस पार्टी की ओर से साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को यह पद यात्रा पूर्वाह्न करीब 11 बजे पट्टोम में रुकेगी, फिर शाम पांच बजे कझाकुट्टोम (Kazhakuttom) के लिए रवाना होगी और वहां पहुंच कर दूसरे दिन की यात्रा समाप्त हो जाएगी. जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को केरल पहुंची थी. यह यात्रा 19 दिनों में राज्य के सात जिलों से होते हुई एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में तमिलनाडु में कन्याकुमारी से जम्मू और कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. इस यात्रा के दौरान देश के 22 शहरों में रैलियां होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.