ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू में सुरक्षा बलों की उच्चस्तरीय साझा बैठक

एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने पुंछ आतंकी हमला और अमरनाथ यात्रा पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सुरक्षा स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

High level security meeting
अमरनाथ यात्रा 2023
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:39 AM IST

जम्मू: विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा एक जुलाई में शुरू होने जा रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले गुरुवार को जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और सेना की तैनाती पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एडीजीपी मुकेश सिंह और जम्मू कमिश्नर रमेश कुमार के अलावा सीआरपीएफ, यातायात पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा होगी 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी, जबकि 31 अगस्त को समाप्त होगी.

सुरक्षाबलों की तैनाती पर चर्चा: इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन मुकेश सिंह ने हाल ही में पुंछ आतंकी हमले और वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अमरनाथ यात्रा के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023 : 01 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बैठक की शुरुआत में सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा के लिए संभावित खतरों के बारे में विस्तृत चर्चा की. उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल से देश भर में नामित बैंक शाखाओं में शुरू हुआ था. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी पर स्थित एक गुफा में गर्मियों के दौरान शिवलिंग नुमा बर्फीली छवि बनती है, जिसकी हिंदू भक्तों द्वारा पूजा की जाती है.

जम्मू: विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा एक जुलाई में शुरू होने जा रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले गुरुवार को जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और सेना की तैनाती पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एडीजीपी मुकेश सिंह और जम्मू कमिश्नर रमेश कुमार के अलावा सीआरपीएफ, यातायात पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा होगी 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी, जबकि 31 अगस्त को समाप्त होगी.

सुरक्षाबलों की तैनाती पर चर्चा: इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन मुकेश सिंह ने हाल ही में पुंछ आतंकी हमले और वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अमरनाथ यात्रा के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023 : 01 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बैठक की शुरुआत में सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा के लिए संभावित खतरों के बारे में विस्तृत चर्चा की. उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल से देश भर में नामित बैंक शाखाओं में शुरू हुआ था. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी पर स्थित एक गुफा में गर्मियों के दौरान शिवलिंग नुमा बर्फीली छवि बनती है, जिसकी हिंदू भक्तों द्वारा पूजा की जाती है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.