ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कम से कम 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश हुई

दिल्ली में कम से कम पिछले 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई और शुक्रवार को रात भर हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीती रात अचानक एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला (weather change in delhi). बारिश का जो सिलसिला देर रात से शुरू हुआ वह, हल्की बूंदाबांदी के रूप में अब भी जारी है. इस वजह से मौसम में ठंड और ठिठुरन का अहसास बहुत अधिक हो गया है.

राजधानी में यूं तो शुक्रवार सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था, क्योंकि सुबह सुबह ही तेज हवाएं चल रही थी और यह हवाएं सर्दी को और बढ़ाने में मदद कर रहे थे. लोगों को शुक्रवार को भी इन हवाओं की वजह से दिल्ली के असली वाली सर्दी का एहसास होने लगा था. हालांकि दिन में कई बार धूप निकली थी, लेकिन फिर बादल छा जाते थे.

देर रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ और बादल गरजने के साथ-साथ बारिश का तेज दौर भी शुरू हुआ. बारिश सारी रात होती रही. हालांकि, शनिवार सुबह को भी हल्की बूंदाबांदी जारी है. दिन में तेज हवाएं और रात में तेज बारिश के कारण मौसम और सर्द हो गया और दिल्ली वालों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जलभराव की जानकारी मिली है. सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.

पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 48 मिमी बारिश दर्ज की.

रात भर हुई बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. यह शुक्रवार को 182 था.

पढ़ें : भारत में तीसरी लहर के पीक के दौरान पांच लाख मामले आ सकते हैं: एक्सपर्ट

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीती रात अचानक एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला (weather change in delhi). बारिश का जो सिलसिला देर रात से शुरू हुआ वह, हल्की बूंदाबांदी के रूप में अब भी जारी है. इस वजह से मौसम में ठंड और ठिठुरन का अहसास बहुत अधिक हो गया है.

राजधानी में यूं तो शुक्रवार सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था, क्योंकि सुबह सुबह ही तेज हवाएं चल रही थी और यह हवाएं सर्दी को और बढ़ाने में मदद कर रहे थे. लोगों को शुक्रवार को भी इन हवाओं की वजह से दिल्ली के असली वाली सर्दी का एहसास होने लगा था. हालांकि दिन में कई बार धूप निकली थी, लेकिन फिर बादल छा जाते थे.

देर रात 12 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ और बादल गरजने के साथ-साथ बारिश का तेज दौर भी शुरू हुआ. बारिश सारी रात होती रही. हालांकि, शनिवार सुबह को भी हल्की बूंदाबांदी जारी है. दिन में तेज हवाएं और रात में तेज बारिश के कारण मौसम और सर्द हो गया और दिल्ली वालों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में जलभराव की जानकारी मिली है. सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.

पालम में मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 48 मिमी बारिश दर्ज की.

रात भर हुई बारिश के कारण शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. यह शुक्रवार को 182 था.

पढ़ें : भारत में तीसरी लहर के पीक के दौरान पांच लाख मामले आ सकते हैं: एक्सपर्ट

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई.

Last Updated : Jan 8, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.