नई दिल्ली: कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ. शनिवार सुबह होते- होते दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव की भी स्थिति देखने को मिली. हालांकि इससे माैसम भी खुशनुमा हाे गया और लाेगाें काे राहत मिली. वहीं, जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान, जंगपुरा इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बावजूद सेंट्रल दिल्ली के मिंटो ब्रिज रेलवे अंडरपास के नीचे पानी भर गया है. एहतियातन, यहां पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है. ऐसा तब हुआ है जबकि दिल्ली सरकार ने यहां कैमरे, अलार्म, और मोटर आदि के इंतजाम किए हुए हैं.
दरअसल, दिल्ली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक यहां 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान जहां दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की शिकायत मिली है तो वहीं मिंटो रोड़ भी इससे अछूता नहीं है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यहां रास्ते को बंद कर दिया है. दोनों तरफ बेरीकेडिंग कर दी गई है. इसके साथ ही यहां, जवान तैनात हैं.
झमाझम बारिश, गर्मी से राहत
पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल था और लोगों को बारिश का इंतजार था. मौसम विभाग ने साफ संकेत भी दिए थे कि 20 अगस्त से पहले बारिश नहीं होने वाली. शुक्रवार दिन में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं, कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई, लेकिन देर रात फिर से बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हुई, ये बारिश रुक-रुककर हो रही थी, इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग की संभावनाओं पर नजर डालें तो इस तरह का मौसम अगले एक दो दिन तक रह सकता है और कई इलाकों में बारिश होगी, जिससे अगले एक दो दिन तो दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. आज भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक 11 मिमी बारिश दर्ज की गई.
अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आर्द्रता का स्तर 97 से 70 फीसदी के बीच रहा.
इसे भी पढ़ें : मंगलवार को राजधानी में तेज हवाओं की वजह से नहीं होगी बारिश-मौसम विभाग
शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 23 अगस्त से 26 अगस्त तक ग्रीन अलर्ट जारी किया है.
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है. दिल्ली के सफदरजंग में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 बजे के बीच 73.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का यह मौसम अगले कुछ दिनों तक कायम रहेगा.