ETV Bharat / bharat

Indonesia Girl Wedding : हाथरस के युवक ने की इंडोनेशिया की युवती से शादी, देखने उमड़ी भीड़ - हाधरस में इंडोनेशिया युवती की शादी

हाथरस में एक फौजी की इंडोनेशिया की युवती के साथ शादी चर्चा का विषय बन गई. गुरुवार को दोनों की शादी भारतीय रीति-रिवाज से हुई. इस शादी को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे.

हाधरस में युवक के साथ इंडोनेशिया युवती की शादी
हाधरस में युवक के साथ इंडोनेशिया युवती की शादी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 1:25 PM IST

हाधरस में युवक के साथ इंडोनेशिया युवती की शादी

हाथरस: जिले के तहसील सादाबाद के गांव नौगांव में एक फौजी की इंडोनेशिया की युवती से भारतीय रीति-रिवाज से हुई शादी चर्चा में है. यहां गुरुवार को इंडोनेशिया की युवती मार्गेरिला कैमलिया की गांव के जयनारायण नाम के युवक से शादी हुई. कुछ साल पहले इंडियन नेवी के जवान जयनारायण की मार्गेरिला कैमिलिया से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. वहीं, से दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. अब दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई.

दरअसल, इंडोनेशिया की युवती मार्गेरिला कैमलिया की कुछ साल पहले गांव नौगांव के जयनारायण से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. गुरुवार को इंडोनेशिया निवासी युवती मार्गेरिला कैमलिया जयनारायण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई. दोनों के परिवारवालों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. हालांकि, इन दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जयनारायण ने परिवार के सदस्यों के बीच अपनी शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों परिवारिक सदस्यों की आपसी सहमति के बाद उन्होंने शादी की अनुमति दी.

जयनारायण के दोस्त की मानें तो पहिले दोनों ने कैथोलिक चर्च में वहीं शादी की थी और गुरुवार को यहां हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. शादी से सभी लोग खुश और संतुष्ट हैं. दोनों के परिवारवालों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. इस शादी का गवाह बनने के लिए गांव ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी गेस्ट हाउस पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Triple Talaq: दहेज में एक लाख रुपया और कार नहीं मिली तो महिला को घर से निकाला, बोला तीन तलाक

हाधरस में युवक के साथ इंडोनेशिया युवती की शादी

हाथरस: जिले के तहसील सादाबाद के गांव नौगांव में एक फौजी की इंडोनेशिया की युवती से भारतीय रीति-रिवाज से हुई शादी चर्चा में है. यहां गुरुवार को इंडोनेशिया की युवती मार्गेरिला कैमलिया की गांव के जयनारायण नाम के युवक से शादी हुई. कुछ साल पहले इंडियन नेवी के जवान जयनारायण की मार्गेरिला कैमिलिया से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. वहीं, से दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. अब दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई.

दरअसल, इंडोनेशिया की युवती मार्गेरिला कैमलिया की कुछ साल पहले गांव नौगांव के जयनारायण से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. गुरुवार को इंडोनेशिया निवासी युवती मार्गेरिला कैमलिया जयनारायण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई. दोनों के परिवारवालों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. हालांकि, इन दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जयनारायण ने परिवार के सदस्यों के बीच अपनी शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों परिवारिक सदस्यों की आपसी सहमति के बाद उन्होंने शादी की अनुमति दी.

जयनारायण के दोस्त की मानें तो पहिले दोनों ने कैथोलिक चर्च में वहीं शादी की थी और गुरुवार को यहां हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. शादी से सभी लोग खुश और संतुष्ट हैं. दोनों के परिवारवालों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया. इस शादी का गवाह बनने के लिए गांव ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी गेस्ट हाउस पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Triple Talaq: दहेज में एक लाख रुपया और कार नहीं मिली तो महिला को घर से निकाला, बोला तीन तलाक

Last Updated : Mar 11, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.