अमृतसर : हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को बुधवार को धर्म की मिनी संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने 104 वोट हासिल किए और बीबी जागीर कौर को 62 वोटों से हराया. बलदेव सिंह कैमपुरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवतार सिंह फतेहगढ़ को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और गुरचरण सिंह गरेवाल को महासचिव चुना गया, यह सभी सर्वसम्मति से चुने गए.
157 सदस्यों में से 146 ने स्वर्ण मंदिर परिसर में शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के मुख्यालय तेजा सिंह समुंदरी हॉल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एसजीपीसी में पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) का दबदबा है. इस बार, चुनावी लड़ाई उच्च दांव वाली थी क्योंकि एसएडी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल धामी के समर्थन में थे. 191 सदस्य- 170 सदस्य सिख मतदाताओं द्वारा चुने गए, 15 सहयोजित है और 6 सिख अस्थायी सीटों के प्रमुख और स्वर्ण मंदिर के प्रमुख ग्रंथी की आम सभा सालाना होती है.
ये भी पढ़ें - SGPC ने अफगानिस्तान से सिखों को भारत लाने का खर्च उठाने का किया ऐलान
(आईएएनएस)