चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सदस्य बने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Former Cricketer Harbhajan Singh) ने अपने राज्यसभा वेतन को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरभजन सिंह ने कहा कि वे राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसान परिवार की बहनों की शिक्षा और कल्याण पर खर्च करेंगे. हरभजन सिंह ने कहा कि वह देश की भलाई के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करेंगे.
हरभजन सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. गौरतलब है कि हरभजन सिंह को आप ने पंजाब से सांसद बनाया है. किसान आंदोलन में भज्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाया जा रहा था क्योंकि उन्होंने खुले तौर पर किसानों का समर्थन नहीं किया था. जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह के पहले भाजपा में शामिल होने की अफवाह थी. पंजाब चुनाव के दौरान भी चर्चाएं चल रही थीं. इसके बाद पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की हरभजन भज्जी से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.
-
Harbhajan Singh to contribute his Rajya Sabha salary towards education, welfare of farmers' daughters
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/G1G1jDpnCy#harbhajansingh pic.twitter.com/HALSicdSTg
">Harbhajan Singh to contribute his Rajya Sabha salary towards education, welfare of farmers' daughters
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/G1G1jDpnCy#harbhajansingh pic.twitter.com/HALSicdSTgHarbhajan Singh to contribute his Rajya Sabha salary towards education, welfare of farmers' daughters
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/G1G1jDpnCy#harbhajansingh pic.twitter.com/HALSicdSTg
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी के साथ प्रशांत किशोर की बैठक, आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा
उस समय उम्मीद की जा रही थी कि भज्जी कांग्रेस में शामिल होंगे, हालांकि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. फिर अचानक वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और आप ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा भेज दिया. हरभजन सिंह ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. यहीं पर भज्जी ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. उनका आखिरी वनडे 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था.