लखनऊ : मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Jawed Habib) ने एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूक लगाकर हेयर कट किए. वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब विवादों में आ गए. अब वीडियो में दिख रही पीड़िता सामने आ गई है. उसने दावा किया कि जावेद हबीब ने मंच पर उन्हें डेमो के लिए आमंत्रित किया था. शो के दौरान जावेद हबीब ने कई बार उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
पिछले दिनों हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में यह दिख रहा है कि एक सेमीनार में जावेद हबीब बालों को लेकर टिप्स दे रहे हैं. एक महिला स्टेज पर बैठी नजर आ रही है. उसे डेमो के लिए स्टेज पर बुलाया गया था. वीडियो में हबीब को टिप्स देते हुए महिला के बालों में थूकते देखा जा सकता है. यह वीडियो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक ट्रेनिंग सेमीनार का बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई.
वीडियो में हबीब को थूकने के बाद यह कहते हुए सुना गया कि अगर पानी की कमी है तो थूक में भी जान है. इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला अपना बुरा अनुभव साझा करने के लिए सामने आई . महिला ने अपने वीडियो में बताया कि उसका नाम पूजा गुप्ता है और वह वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से एक पार्लर चलाती है. बड़ौत (यूपी) की रहने वाली पूजा भी जावेद हबीब के सेमीनार में शामिल हुई थी.
पूजा का कहना है कि हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने उसे मंच पर बाल कटवाने के लिए आमंत्रित किया और दुर्व्यवहार किया. हबीब वहां मौजूद लोगों को यह दिखा रहा था कि अगर आपके पास पानी नहीं है, आप अपने थूक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस घटना से वह निराश है. इस घटना के बाद महिला के समर्थन में लोग लामबंद हो गए हैं और जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके बॉयकॉट की मांग की है.
(आईएएनएस)