ETV Bharat / bharat

विरोध प्रदर्शन में चली गयी हदीस नजफी की जान, महसा अमीनी की मौत पर प्रदर्शनों का दौर जारी - Hijab Protest in Iran

ईरान में Protest Against Hijab चल रहा है. इस तरह के प्रदर्शन में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है. यहां पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के वीडियो को बड़े पैमाने पर लोग शेयर कर रहे हैं. ताजा मामला Hadis Najafi नाम की एक प्रदर्शनकारी है, जिसे 6 गोलियां मारी गयी हैं.

Hadis Najafi shot dead by security forces during protests over Mahsa Aminis death
हदीस नजफी की मौत (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:34 PM IST

नई दिल्ली : ईरान में इस समय हिजाब पहनने को बाध्य किए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर (Protest Against Hijab) चल रहा है. इस तरह के प्रदर्शन में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रदर्शन में मरने वाली 20 वर्षीय हदीस नजफी (Hadis Najafi shot dead) की चर्चा इस समय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में जोरों पर है. ईरान के सुरक्षा बलों की गोली का शिकार हदीस नजफी को चेहरे और गर्दन पर कई गोलियां मारी गयीं हैं. महिला के परिवार ने रविवार को उसके अंतिम संस्कार की फुटेज जारी करते हुए इस घटना की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को बड़े पैमाने पर लोग शेयर कर रहे हैं.

इस घटना के बारे में अल अरबिया ने ईरानी पत्रकार फरजाद सेफिकारन (Iranian Journalist and Activist Masih Alinejad) के हवाले से कहा गया है कि 20 वर्षीय हदीस नजफी ने पिछले हफ्ते करज शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने के बाद दम तोड़ दिया. वहीं पत्रकार और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली मसीह अलीनेजाद ने 25 सितंबर को हदीस की मृत्यु की पुष्टि की है. उन्होंने हदीस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो रही थीं.

  • Women of Iran-Saghez removed their headscarves in protest against the murder of Mahsa Amini 22 Yr old woman by hijab police and chanting:

    death to dictator!

    Removing hijab is a punishable crime in Iran. We call on women and men around the world to show solidarity. #مهسا_امینی pic.twitter.com/ActEYqOr1Q

    — Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को यहां पर महसा अमिनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. इसके बाद बाद से ईरान में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की बाढ़ आ गयी है. महसा अमिनी को 13 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ तेहरान मेट्रो स्टेशन से निकल रही थी. उसे अन्य महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गयी.

अलीनेजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा

''ये 20 साल की लड़की महसा अमीनी की हत्या के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो रही थी. इसे 6 गोलियां मारी गयीं हैं. इसको इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों ने सीने, चेहरे और गर्दन पर गोलियां मारी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपने बालों को बांध रही है.''

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर को उसे गोली मारी गई, जिससे उसके पेट, गर्दन, दिल और हाथ में चोटें आयीं थी. सुरक्षा बलों के गोली मारने के बाद उसे घेम अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस बारे में जानकारी देते हुए हदीस की बहन ने कहा, 'वह सिर्फ 20 साल की थी. महसा अमीनी की मौत के बाद उसका दिल टूट चुका था. यह बात उसकी बहन ने उससे बतायी थी. उसने यह भी कहा था कि वह चुप नहीं रह सकती है.

डांस की शौकीन थी हदीस नजफी
इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों की गोली की शिकार हदीस नजफी की एक और वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि उसे डांस करने का भी शौक था. वह अपने इस शौक के लिए इंटरनेट पर रील्स भी बनाया करती थी. वहीं अलीनेजाद ने एक अन्य वीडियो शेयर किया, जिसमें हदीस के परिजन उसकी कब्र पर रोते हुए दिख रहे हैं.

  • An Iranian woman cuts har hair at the funeral of her brother Javad Heydari who got killed in Iran protest over the brutal death of #MahsaAmini
    By cutting their hair, Iranian women trying to show their grief and anger.
    Islamic republic must be gone.#مهسا_امینی pic.twitter.com/r7g7WoSxyS

    — Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरोध प्रदर्शन में 57 से अधिक मारे गए, 1,200 गिरफ्तार
कहा जा रहा है कि ईरान ने 1,200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस की हिरासत में कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत पर आक्रोश भड़का हुआ है. पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एएफपी ने बताया कि कम से कम 57 लोग मारे गए हैं. ईरान ने 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देशव्यापी प्रदर्शनों पर नकेल कसने की कोशिशें जारी हैं.

इसे भी देखें : महसा अमिनी मामले को लेकर ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी

इस घटना के बाद से इस्लामी गणतंत्र और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. क्योंकि जर्मनी ने ईरानी राजदूत को बुलाया, एक दिन बाद जब यूरोपीय संघ ने "बल के व्यापक और अनुपातहीन उपयोग" का विरोध किया और ब्रिटिश और नॉर्वे के राजनयिकों ने भी तेहरान के राजदूतों को बुलाकर मामले में आपत्ति जतायी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : ईरान में इस समय हिजाब पहनने को बाध्य किए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर (Protest Against Hijab) चल रहा है. इस तरह के प्रदर्शन में अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रदर्शन में मरने वाली 20 वर्षीय हदीस नजफी (Hadis Najafi shot dead) की चर्चा इस समय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में जोरों पर है. ईरान के सुरक्षा बलों की गोली का शिकार हदीस नजफी को चेहरे और गर्दन पर कई गोलियां मारी गयीं हैं. महिला के परिवार ने रविवार को उसके अंतिम संस्कार की फुटेज जारी करते हुए इस घटना की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को बड़े पैमाने पर लोग शेयर कर रहे हैं.

इस घटना के बारे में अल अरबिया ने ईरानी पत्रकार फरजाद सेफिकारन (Iranian Journalist and Activist Masih Alinejad) के हवाले से कहा गया है कि 20 वर्षीय हदीस नजफी ने पिछले हफ्ते करज शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने के बाद दम तोड़ दिया. वहीं पत्रकार और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली मसीह अलीनेजाद ने 25 सितंबर को हदीस की मृत्यु की पुष्टि की है. उन्होंने हदीस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो रही थीं.

  • Women of Iran-Saghez removed their headscarves in protest against the murder of Mahsa Amini 22 Yr old woman by hijab police and chanting:

    death to dictator!

    Removing hijab is a punishable crime in Iran. We call on women and men around the world to show solidarity. #مهسا_امینی pic.twitter.com/ActEYqOr1Q

    — Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को यहां पर महसा अमिनी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. इसके बाद बाद से ईरान में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की बाढ़ आ गयी है. महसा अमिनी को 13 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ तेहरान मेट्रो स्टेशन से निकल रही थी. उसे अन्य महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गयी.

अलीनेजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा

''ये 20 साल की लड़की महसा अमीनी की हत्या के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तैयार हो रही थी. इसे 6 गोलियां मारी गयीं हैं. इसको इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों ने सीने, चेहरे और गर्दन पर गोलियां मारी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपने बालों को बांध रही है.''

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर को उसे गोली मारी गई, जिससे उसके पेट, गर्दन, दिल और हाथ में चोटें आयीं थी. सुरक्षा बलों के गोली मारने के बाद उसे घेम अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस बारे में जानकारी देते हुए हदीस की बहन ने कहा, 'वह सिर्फ 20 साल की थी. महसा अमीनी की मौत के बाद उसका दिल टूट चुका था. यह बात उसकी बहन ने उससे बतायी थी. उसने यह भी कहा था कि वह चुप नहीं रह सकती है.

डांस की शौकीन थी हदीस नजफी
इस्लामिक रिपब्लिक के सुरक्षा बलों की गोली की शिकार हदीस नजफी की एक और वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि उसे डांस करने का भी शौक था. वह अपने इस शौक के लिए इंटरनेट पर रील्स भी बनाया करती थी. वहीं अलीनेजाद ने एक अन्य वीडियो शेयर किया, जिसमें हदीस के परिजन उसकी कब्र पर रोते हुए दिख रहे हैं.

  • An Iranian woman cuts har hair at the funeral of her brother Javad Heydari who got killed in Iran protest over the brutal death of #MahsaAmini
    By cutting their hair, Iranian women trying to show their grief and anger.
    Islamic republic must be gone.#مهسا_امینی pic.twitter.com/r7g7WoSxyS

    — Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरोध प्रदर्शन में 57 से अधिक मारे गए, 1,200 गिरफ्तार
कहा जा रहा है कि ईरान ने 1,200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस की हिरासत में कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत पर आक्रोश भड़का हुआ है. पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एएफपी ने बताया कि कम से कम 57 लोग मारे गए हैं. ईरान ने 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देशव्यापी प्रदर्शनों पर नकेल कसने की कोशिशें जारी हैं.

इसे भी देखें : महसा अमिनी मामले को लेकर ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी

इस घटना के बाद से इस्लामी गणतंत्र और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. क्योंकि जर्मनी ने ईरानी राजदूत को बुलाया, एक दिन बाद जब यूरोपीय संघ ने "बल के व्यापक और अनुपातहीन उपयोग" का विरोध किया और ब्रिटिश और नॉर्वे के राजनयिकों ने भी तेहरान के राजदूतों को बुलाकर मामले में आपत्ति जतायी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.