नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बने गुपकार गठबंधन को 'गुपकार गैंग' कहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग विदेशी ताकतों का जम्मू-कश्मीर में दखल चाहते हैं. शाह ने कांग्रेस द्वारा इनका समर्थन करने पर तीखे सवाल पूछे हैं.
अमित शाह ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन के समर्थन पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि 'गुपकार गैंग' भारत के तिरंगे का अपमान करता है. क्या सोनिया और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं.
शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है.
अमित शाह ने कहा कि गुपकार ग्लोबल गठबंधन का मकसद किसी तरह से अनुच्छेद 370 को बहाल करना है.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है.
अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. भारत के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ बने किसी अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे. या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले, नहीं तो लोग उन्हें डुबो देंगे.
यह है गुपकार घोषणा
केंद्र सरकार ने पांच, अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू करने का एलान किया था. इससे एक दिन पहले चार अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर बैठक हुई थी. इसमें छह दलों (नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स कांफ्रेंस, कांग्रेस व माकपा) के नेता शामिल हुए थे.
बैठक के बाद संयुक्त गुपकार घोषणापत्र जारी किया गया था. इसमें कहा गया कि अगर जम्मू कश्मीर के विशेष संवैधानिक दर्जे के साथ केंद्र कोई छेड़खानी करता है, तो सभी राजनीतिक दल मिलकर राज्य की विशिष्ट संवैधानिक, क्षेत्रीय और मजहबी पहचान के संरक्षण का प्रयास करते हुए जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता को सुनिश्चित बनाएंगे. इस गठबंधन को पीपुल्स अलायंस फॉर द गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) का नाम दिया गया है.