ETV Bharat / bharat

PM Modi degree controversy: सार्वजनिक नहीं होगी PM की डिग्री, CM केजरीवाल पर लगा 25 हजार का जुर्माना - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक किए जाने की सीएम अरविंद केजरीवाल की मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है. इतना ही नहीं, जानकारी मांगने के कारण कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल, गुजरात विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में इस संबंध में यह याचिका दायर की थी.

DFD
DF
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक किए जाने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री जानने के लिए केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को डिग्री के बारे में जानकारी देने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द कर दिया है.

वहीं, गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जाएगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद खतरनाक हैं

केजरीवाल ने मांगी थी जानकारीः अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई दायर करके पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षित हैं या उनके पास डिग्री है या नहीं? उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्रियों के बारे में जानकारी मांगी थी. हालांकि, गुजरात विश्वविद्यालय ने इस मामले का विरोध किया और अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई मांग के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिया.

  • क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?

    अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं https://t.co/FtSru6rddI

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवाजाः गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस बीरेन वैष्णव ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया. केंद्रीय सूचना आयोग ने 2016 में गुजरात विश्वविद्यालय को आरटीआई के तरह पीएम मोदी की एमए की डिग्री देने का आदेश जारी किया था. केंद्रीय सूचना आयोग ने बिना गुजरात विश्वविद्यालय को नोटिस दिए हुए ही आर्डर पास कर दिया था.

विश्वविद्यालय ने दी थी दलीलः विश्वविद्यालय की दलील थी कि किसी भी छात्र की डिग्री को व्यक्तिगत जानकारी कहा जाता है और सूचना का अधिकार कानून व्यक्तिगत जानकारी देने पर रोक लगाता है. इस तरह की जानकारी का खुलासा तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक हित में न हो या सार्वजनिक मामले से संबंधित न हो. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 9 फरवरी को सभी पक्षों को विस्तार से सुनने के बाद यह फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं

केजरीवाल PM की पढ़ाई के मुद्दे पर हैं हमलावरः सीएम केजरीवाल इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की पढ़ाई-लिखाई को जमकर मुद्दा बना रहे हैं. केजरीवाल ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि पीएम मोदी अनपढ़ हैं. वे देश के सबसे कम पढ़े-लिखे पीएम हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम सिर्फ 12वीं पास हैं. बता दें, आम आदमी पार्टी देशभर में पीएम के कम पढ़े-लिखे होने को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper List: शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, दूसरे स्थान पर दो छात्राएं

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक किए जाने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री जानने के लिए केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को डिग्री के बारे में जानकारी देने के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द कर दिया है.

वहीं, गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जाएगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद खतरनाक हैं

केजरीवाल ने मांगी थी जानकारीः अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई दायर करके पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षित हैं या उनके पास डिग्री है या नहीं? उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्रियों के बारे में जानकारी मांगी थी. हालांकि, गुजरात विश्वविद्यालय ने इस मामले का विरोध किया और अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई मांग के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिया.

  • क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?

    अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं https://t.co/FtSru6rddI

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवाजाः गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस बीरेन वैष्णव ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया. केंद्रीय सूचना आयोग ने 2016 में गुजरात विश्वविद्यालय को आरटीआई के तरह पीएम मोदी की एमए की डिग्री देने का आदेश जारी किया था. केंद्रीय सूचना आयोग ने बिना गुजरात विश्वविद्यालय को नोटिस दिए हुए ही आर्डर पास कर दिया था.

विश्वविद्यालय ने दी थी दलीलः विश्वविद्यालय की दलील थी कि किसी भी छात्र की डिग्री को व्यक्तिगत जानकारी कहा जाता है और सूचना का अधिकार कानून व्यक्तिगत जानकारी देने पर रोक लगाता है. इस तरह की जानकारी का खुलासा तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक हित में न हो या सार्वजनिक मामले से संबंधित न हो. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 9 फरवरी को सभी पक्षों को विस्तार से सुनने के बाद यह फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं

केजरीवाल PM की पढ़ाई के मुद्दे पर हैं हमलावरः सीएम केजरीवाल इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की पढ़ाई-लिखाई को जमकर मुद्दा बना रहे हैं. केजरीवाल ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि पीएम मोदी अनपढ़ हैं. वे देश के सबसे कम पढ़े-लिखे पीएम हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम सिर्फ 12वीं पास हैं. बता दें, आम आदमी पार्टी देशभर में पीएम के कम पढ़े-लिखे होने को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper List: शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, दूसरे स्थान पर दो छात्राएं

Last Updated : Mar 31, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.