ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस छोड़कर आए कई विधायकों, हार्दिक पटेल को भाजपा ने दिया टिकट - हार्दिक पटेल को भाजपा ने दिया टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के अलावा कई विधायकों को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की 160 प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की गई.

Hardik Patel
हार्दिक पटेल
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:15 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में पिछले पांच साल में विधानसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए अनेक पूर्व विधायकों को सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. इस साल मई में विपक्षी दल छोड़कर आए कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष तथा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के साथ कांग्रेस के अनेक पूर्व विधायकों को भाजपा ने उन सीटों से ही खड़ा किया है जहां से वे उपचुनाव जीते थे.

भाजपा ने गुजरात में दो चरणों में होने वाले 182 सीटों के चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी विधानसभा सीट घाटलोदिया से खड़ा किया है. पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है. गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें से पिछले पांच साल में करीब 20 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और तीन ने तो पिछले दो दिन में ही विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है.

इन 20 विधायकों में से अधिकतर ने अपने इस्तीफे के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव में जीत प्राप्त की और ज्यादातर को भाजपा ने दोबारा मौका दिया है. भाजपा ने कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ पूर्व विधायक और आदिवासी नेता मोहन राठवा के बेटे राजेंद्रसिंह राठवा को टिकट दिया है. मोहन राठवा ने दो दिन पहले ही विधानसभा से इस्तीफा दिया था. राठवा के अलावा इस साल इस्तीफा देने वाले विधायकों में भगवान बराड, हर्षद रिबाडिया और अश्विन कोतवाला शामिल हैं. उन्हें क्रमश: तलाला, विसावदर और खेदब्रह्मा से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनाव लड़ाने के बारे में अभी फैसला नहीं लिया है. उन्होंने 2019 में राधनपुर सीट से विधानसभा की सदस्यता छोड़कर उपचुनाव लड़ा था और हार गए थे. वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे.

ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव: कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में हुआ शामिल

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : गुजरात में पिछले पांच साल में विधानसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए अनेक पूर्व विधायकों को सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. इस साल मई में विपक्षी दल छोड़कर आए कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष तथा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के साथ कांग्रेस के अनेक पूर्व विधायकों को भाजपा ने उन सीटों से ही खड़ा किया है जहां से वे उपचुनाव जीते थे.

भाजपा ने गुजरात में दो चरणों में होने वाले 182 सीटों के चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी विधानसभा सीट घाटलोदिया से खड़ा किया है. पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है. गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें से पिछले पांच साल में करीब 20 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और तीन ने तो पिछले दो दिन में ही विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है.

इन 20 विधायकों में से अधिकतर ने अपने इस्तीफे के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव में जीत प्राप्त की और ज्यादातर को भाजपा ने दोबारा मौका दिया है. भाजपा ने कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ पूर्व विधायक और आदिवासी नेता मोहन राठवा के बेटे राजेंद्रसिंह राठवा को टिकट दिया है. मोहन राठवा ने दो दिन पहले ही विधानसभा से इस्तीफा दिया था. राठवा के अलावा इस साल इस्तीफा देने वाले विधायकों में भगवान बराड, हर्षद रिबाडिया और अश्विन कोतवाला शामिल हैं. उन्हें क्रमश: तलाला, विसावदर और खेदब्रह्मा से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनाव लड़ाने के बारे में अभी फैसला नहीं लिया है. उन्होंने 2019 में राधनपुर सीट से विधानसभा की सदस्यता छोड़कर उपचुनाव लड़ा था और हार गए थे. वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे.

ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव: कांग्रेस का एक और विधायक भाजपा में हुआ शामिल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.